भोपाल । मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल मंडला प्रवास के दौरान मंगलवार देर शाम मां नर्मदा तट के माहिष्मती घाट पर भव्य पंच चौकी महाआरती में शामिल हुए। उन्होंने तट पर प्रदेशवासियों की मंगल कामना के साथ पूजन कर मां नर्मदा का दुग्ध अभिषेक किया।
राज्यपाल पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने दीपदान किया। इसके पश्चात रूद्राष्टक पाठ हुआ, तत्पश्चात नर्मदाष्टक का पाठ किया गया। इसके बाद समवेत स्वर में माँ नर्मदा की आरती की गई। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, प्रफुल्ल मिश्रा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, जिला पंचायत सीईओ श्रेयांस कूमट ने भी मां नर्मदा का पूजन-अर्चन किया।
इस दौरान नमामि नर्मदे महाआरती ट्रस्ट के सदस्यगण, विनय मिश्रा, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम सोनल सिडाम, तहसीलदार हिमांशु भलावी सहित बड़ी संख्या में श्रृद्धालुजन उपस्थित रहे। महाआरती के पश्चात नमामि नर्मदे महाआरती ट्रस्ट की ओर से कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं प्रफुल्ल मिश्रा ने राज्यपाल पटेल को दुपट्टा भेंट कर नर्मदा तट पर उनका अभिनंदन किया। स्मृतिचिन्ह के रूप में मंत्री संपतिया उइके एवं कलेक्टर मिश्रा ने राज्यपाल को माँ नर्मदा का छायाचित्र भेंट किया।
You may also like
नजर हटते ही उबलकर गैस पर गिर जाता है दूध… तोˈ नोट कर लें ये किचन हैक्स फिर नहीं गिरेगा बाहर
नीता अम्बानी का यह मेल रोबोट करता है उनकी हर इच्छाˈ पूरी नहीं महसूस होने देता कोई कमी
'श्रेयस की गलती नहीं, पर उनके बदले किसे निकालें?' आगरकर के इस तर्क पर क्या बोले क्रिकेट के जानकार
पढ़े-लिखे मूर्खो बच्चो को बोर्नविटा कॉम्पलैन नही हल्दी वाला दूध दीजियेˈ क्योंकि इसके 15 अद्भुत फायदे है
Shashi Tharoor: कांग्रेस नेता थरूर का बड़ा बयान, पाकिस्तान के साथ रिश्ते सुधारने के लिए अब भारत नहीं उठाएगा पहला कदम