
उदयपुर। सज्जनगढ़ सेंचुरी की तलहटी में स्थित बायोलॉजिकल पार्क में रविवार को आग लग गई, जिसने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। छुट्टी होने के कारण बड़ी संख्या में पार्क में मौजूद सैलानियों को जान बचाकर भागना पड़ा। आग के धुएं और लपटों से वन्यजीव भी घबरा गए और पिंजरों में इधर-उधर दौड़ने लगे। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना के बाद पार्क को एहतियातन बंद कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आग पार्क में स्थित गोल्फ कार्ट स्टैंड के पास सेंचुरी से सटी दीवार के समीप सूखी घास में लगी। घास ने तेजी से आग पकड़ ली और थोड़ी ही देर में वहां घना धुआं फैल गया। आग की विकरालता को देखते हुए पार्क प्रशासन और स्टाफ में हड़कंप मच गया। फौरन चेतक सर्किल स्थित फायर स्टेशन को सूचना दी गई और पार्क में मौजूद सभी पर्यटकों को बाहर निकाला गया। आग तेजी से बंदरों और ऐमू बर्ड के पिंजरों के पास पहुंची, जिससे जानवर घबरा गए और जोर-जोर से आवाजें करने लगे। पार्क स्टाफ ने तत्काल प्रभाव से दमकलों को आग पर लगाया और तीन दमकलों ने मिलकर दीवार के पास की आग को बुझाया। आग से किसी वन्यजीव या पर्यटक के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रशासन ने आग के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
You may also like
सीलमपुर हत्याकांड: मृतक कुणाल की मां का छलका दर्द, बोली- सभी हत्यारे सजा के हकदार
मध्य प्रदेश : रायसेन में सवारी वाहन खाई में गिरा, 6 की मौत
महाराष्ट्र की जनता ने उद्धव और राज ठाकरे को नकारा, मराठी हित के लिए महायुति बेहतर: राजू वाघमारे
Severe Weather Forces School Closures Across Kashmir Today
कैटरीना कैफ की भव्य शादी में शानदार गाउन और मेहंदी का जलवा