महाराष्ट्र : चंद्रपुर जिले से एक चमत्कार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां मूर्ति विसर्जन के उत्साह के बीच देर रात करीब 11 बजे एक युवक चलते ट्रैक्टर से अचानक फिसलकर गिर गया और ट्रॉली के चक्के में फंस गया. गनीमत यह रही है कि पहिया उसके सिर पर नहीं चढ़ी और उसकी जान बच गई.इस घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है. जिसे देखकर लोग भी हैरान रहे गए और इसे चमत्कार बता रहे हैं. जानकारी के अनुसार जटपुरा गेट-रामनगर मार्ग पर मूर्ति विसर्जन के बाद वापस लौटते समय ट्रैक्टर पर सवार युवक का अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रैक्टर से नीचे गिर पड़ा.
गिरते ही वह ट्रॉली के चक्के में फंस गया और कुछ दूरी तक घीसटता चला गया. यह दृश्य इतना भयावह था कि देखने वालों की रूह कांप उठी. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत ट्रैक्टर रोककर युवक को बाहर निकाला. जिसके बाद तत्काल उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. फिलहाल युवक की पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक ट्रैक्टर पर बैठा था. शायद बीच में ब्रेकर आने या फिर अचानक से ब्रेक लगाने से नीचे गिर गया और पहिए में फंस गया.
You may also like
जम्मू-कश्मीर में दो जवान लापता, खराब मौसम के कारण सर्च ऑपरेशन प्रभावित
पीएम मोदी का कीर्तिमान कोई नहीं दोहरा पाएगा : मालिनी अवस्थी
प्रदेश में युवाओं के जीवन में नए अवसरों का अध्याय जोड़ा जा रहा: सीएम विष्णु देव साय
नासिक : बेटे ने मां की गला घोंटकर की हत्या, थाने में किया आत्मसमर्पण
हनुमान जी के अलावा ये 7 लोग भी` हैं अमर आज भी धरती पर है इनका अस्तित्व एक तो है दैत्यों का राजा