पूर्वी चंपारण। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देशानुसार जिले के सभी अंचलो के विभिन्न राजस्व ग्रामो में 16 अगस्त से राजस्व महाअभियान की शुरुआत हो गयी है। जो आगामी 20 सितंबर तक चलेगी। इसे लेकर राजस्व विभाग के कर्मी ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में निश्चित स्थानो पर शिविर लगाकर व रैयतो के घरो तक पहुंचकर भूमि के अभिलेख से जुड़े कागजातो को पहुंचा रहे है।उल्लेखनीय है,कि इस राजस्व महा अभियान से आमलोगो को अपने भूमि से जुड़े त्रृटि को सुधारने का सुनहरा मौका है,इसके साथ ही उनके भूमि का संपूर्ण अभिलेख पूर्ण रूप डिजिटल हो जायेगा। राजस्व विभाग के अनुसार इससे भूमि से जुड़े विवाद कम होगे और इसमे गुणात्मक स्तर पर पारदर्शिता आयेगी।
बंजरिया अंचल के अंचल अधिकारी रोहन रंजन सिंह ने बताया कि विभाग की टीम प्रत्येक घरो तक पहुंचकर रैयतो को जमाबंदी पंजी की प्रति तथा आवेदन प्रपत्र वितरण कर रही है,ताकि लोग आसानी से संदर्भित सुधार को लेकर अपना आवेदन निर्धारित हल्का शिविरो में समर्पित कर सके।उन्होने हर पंचायत में दो-दो हल्का वार शिविर लगाए जाएंगे।इसके साथ ही आवेदन पत्र सौपने को लेकर रैयतो को समय दिया जायेगा।महाअभियान के दौरान मृत लोगो के जमाबंदी में नमांतरण,आपसी सहमति से बंटवारा व जमाबंदी में दर्ज त्रृटिपूर्ण खाता-खेसरा में सुधार करने को लेकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है।
You may also like
100W fast charging 5G phones : बार-बार चार्जिंग से तंग? ये हैं 2025 के बेस्ट 100W फास्ट चार्जिंग फोन!
'द बंगाल फाइल्स' को आप रोकेंगे तो ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देखने थिएटर जाएंगे': मिथुन चक्रवर्ती
'2014 के बाद देश की अर्थवयवस्था मजबूत हुई', जफर इस्लाम ने की केंद्र सरकार की तारीफ
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, शेफाली वर्मा को नहीं मिला मौका
इस वर्ष 10 करोड़ पौधे लगाने का ऐतिहासिक लक्ष्य हुआ पूरा- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा