पंचमहल :गुजरात के पंचमहल जिले के शाहरा तालुका के भोटवा गांव से शादियों के मौसम में एक दिलचस्प वाकया सामने आया है। एक परिवार ने शादी को खास बनाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया, जो आजकल के शादियों के ट्रेंड्स से हटकर है। भोटवा गांव में हुई एक शादी में दूल्हा हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हन के गांव पहुंचा, जो आकर्षण का केंद्र बन गया।
दुल्हन हेलीकॉप्टर से आई ससुराल
दरअसल, कालूभाई बदरभाई बारिया के बेटे प्रवीण सिंह बारिया की शादी डोकवा गांव निवासी भरत सिंह प्रताप सिंह मकवाणा की बेटी इंदिरा कुमारी के साथ तय हुई थी। परिवार ने इस अवसर को यादगार बनाने के लिए एक हेलीकॉप्टर किराए पर लिया। अहमदाबाद से हेलीकॉप्टर भोटवा गांव पहुंचा। दूल्हा प्रवीण अपने परिवार के साथ हेलीकॉप्टर से डोकवा गांव पहुंचा। वहीं, शादी समारोह के बाद दुल्हन भी हेलीकॉप्टर से ही अपने ससुराल वापस लौटी। इस अनोखी शादी को देखने के लिए भोटवा और डोकवा सहित आस-पास के कई गांवों के लोग एकत्रित हुए।
पुलिस की टीम भी थी मौजूद
शाहरा तालुका में किसी शादी समारोह में हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल पहली बार किया गया था। इससे पहले शादियों में दूल्हे के लिए महंगी कारों और बग्गी का चलन था, लेकिन अब हेलीकॉप्टर जैसी आलीशान चीजें भी शादियों को खास बनाने का हिस्सा बन चुकी हैं। हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अग्निशमन विभाग की टीम और पुलिस की टीम भी मौजूद थी, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। नवविवाहित जोड़े की शादी शांतिपूर्ण माहौल में हुई और उनके परिवारों ने उन्हें आशीर्वाद दिया।
You may also like
HDFC Bank का मार्केट कैप ₹15 लाख करोड़ के पार, दो कंपनियां पहले हासिल कर चुकीं यह मुकाम
जम्मू कश्मीर: शादी से 6 दिन पहले आतंकियों ने विनय नरवाल की हत्या कर दी
प्रयागराज: 'आतंकवादी स्वाहा', 1000 आहुतियों से पहलगाम मृतकों की दी गई श्रद्धांजलि
Ghaziabad Restaurant: गाजियाबाद में खाद्य सुरक्षा की नई पहल, QR कोड से तुरंत दर्ज कराएं शिकायत
Rajasthan PTET 2025: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द होने वाली हैं बंद, बचे हैं आवेदन के लिए आपके पास 3 दिन