
मुंबई। चंद्रपुर जिले के राजुरा तहसील के कपागांव के पास में शुक्रवार को सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक और एक ऑटो रिक्शा के बीच हुई टक्कर में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चंद्रपुर के जिला अस्पताल में हो रहा है। पुलिस के अनुसार आज सुबह तेज रफ्तार ट्रक राजुरा से खमोना-पचगांव जा रहा था, जबकि रिक्शा विपरीत दिशा में गडचंदूर से राजुरा आ रहा था। अचानक कपागांव के पास तेजरफ्तार ट्रक और रिक्शा टकरा गए। इससे इस घटना में प्रकाश मेश्राम (48), रवींद्र बोबड़े (48), शंकर पिपरे (50), तनु पिंपलकर (16), ताराबाई पप्पुलवार (50 ) और वर्षा मंडाडे (50) की मौके पर ही मौत हो गई है। इस घटना में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज के लिए चंद्रपुर के जिला सामान्य अस्पताल भेजा गया है।
You may also like
तो इसलिए महाभारत युद्ध के एक भी योद्धा का शव नहीं मिला आज तक`
प्रोटीन का ज्यादा सेवन हार्ट के लिए खतरनाक, जानें सुरक्षित मात्रा
चार दिन पहले बही बालिका व एक दिन पहले बही मां-बेटी का नहीं लगा सुराग, रेस्क्यू अभियान जारी, तकनीक भी हुई फेल
देश के ओजस्वी गृहमंत्री के खिलाफ बयान भारत की आत्मा पर हमला है- गुप्ता
बलिया में अधिकारी-कर्मचारी हेलमेट लगाकर ऑफिस आएंगे