
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की पाली प्रथम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए डिस्कॉम जवाली अतिरिक्त चार्ज डिस्कॉम रानी जिला पाली कनिष्ठ अभियंता धन्नाराम व ठेकेदार रामकुंवार गुर्जर एवं ठेकेदार सहायक महिपाल डुडी को छह हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी पाली प्रथम टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी कृषि विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन कर बिजली विभाग की मांग पत्र अनुसार सम्पूर्ण राशि 29 हजार 350 रूपये भर दिये जाने के उपरान्त उसके बेरे पर बिजली के पोल लगाने व तार खिचने की एवंज में कनिष्ठ अभियंता व ठेकेदार रामकुंवार उर्फ रामस्वरूप द्वारा ठेकेदार के सहायक के माध्यम से रिश्वत राशि 15 हजार की मांग कर रहा है। जिस पर एसीबी पाली प्रथम टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र डूकिया के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए डिस्काम जवाली अतिरिक्त चार्ज डिस्काम रानी जिला पाली कनिष्ठ अभियन्ता धन्नाराम व ठेकेदार रामकुंवार गुर्जर एवं ठेकेदार सहायक महिपाल रिश्वत के 6 हजार रूपये लेते हुए रंगे हाथो गिरफ़्तार किया गया है।
You may also like
'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर भारत एकजुट, पाकिस्तान को अलग-थलग करने की रणनीति : समिक भट्टाचार्य
पहली बार भारत ने पाकिस्तान के अंदर 100 किलोमीटर तक एयर स्ट्राइक किया : अमित शाह
मप्र में एक और लव जिहाद का मामला, इंदौर में हिंदू लड़कियों को झांसे में लेकर मुस्लिम युवकों ने किया दुष्कर्म
कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना, एक घंटे खंडवा में खड़ी रही ट्रेन, नहीं मिली कोई संदिग्ध चीज
शादी की पहली रात: सुहागरात का महत्व और ध्यान रखने योग्य बातें