Next Story
Newszop

जमीन सौदे में 33. 20 लाख की ठगी, दो पर मुकदमा

Send Push
image

हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र में जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़ा एक बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। 75 वर्षीय बुजुर्ग जबर सिंह महर, निवासी ग्राम ढालवाला (टिहरी गढ़वाल) ने कोतवाली लक्सर में तहरीर देकर दो व्यक्तियों पर 33.20 लाख की ठगी करने का। गंभीर आरोप लगाया है। जबर सिंह ने बताया कि उन्होंने 14 दिसंबर 2023 को ग्राम रायसी, लक्सर स्थित करीब 7 बीघा कृषि भूमि खरीदने का सौदा किया था। विक्रेताओं मंजीत पुत्र मगन सिंह और जितेन्द्र पुत्र र्कम सिंह, निवासी ग्राम टांडा जीतपुर भिक्कमपुर, से जमीन लेकर 26 अप्रैल 2024 को बैनामा अपने नाम दर्ज कराया। लेकिन लंबे समय तक दाखिला (नामांतरण) न होने पर उन्हें संदेह हुआ।

तहसील लक्सर में जानकारी लेने पर पता चला कि वही भूमि पहले ही दोदृतीन अन्य खरीदारों को बेची जा चुकी है और वर्तमान में मामला न्यायालय लक्सर में विचाराधीन है। जबर सिंह का आरोप है कि बारदृबार आग्रह के बावजूद न तो उन्हें साफ-सुथरी जमीन दी गई और न ही 33.20 लाख की रकम लौटाई गई। उम्रदराज और अस्वस्थ होने के कारण लगातार चक्कर काटने में असमर्थ जबर सिंह ने पुलिस से गुहार लगाई है कि आरोपितों पर धोखाधड़ी और ठगी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी राशि वापस दिलाई जाए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि टिहरी निवासी जबर सिंह की तहरीर के आधार पर भूमि विक्रेता मंजीत और जितेन्द्र के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Loving Newspoint? Download the app now