राजगढ़। देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम बांईहेड़ा में खेत से पानी के पाइप हटाने की बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने गालियां देते हुए एक- दूसरे पर डंडों से हमला कर दिया, जिसमें एक महिला सहित छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को दोनों पक्ष के 9 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम बांईहेड़ा निवासी 65 वर्षीय हरीसिंह कुशवाह ने बताया कि खेत से पानी के पाइप हटाने की बात को लेकर हुए विवाद पर बीती रात गांव का सुरेश कुशवाह, प्रकाश, गजराजसिंह, शिवम, आकाश और देवनारायण कुशवाह गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने डंडों से मारपीट की, जिसमें हरीसिंह, दशरथ और अनिल घायल हो गए। वहीं 38 वर्षीय प्रकाश पुत्र कन्हैयालाल कुशवाह ने आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर दशरथ, हरीसिंह और अनिल ने गालियां देते हुए डंडों से मारपीट की, जिसमें प्रकाश, राधा और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने मामले में दोनों पक्ष के 9 लोगों के खिलाफ धारा 296,115(2), 351 (3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
You may also like

जेवर एयरपोर्ट को क्यों मिल रही बार-बार नई डेट? आखिरकार उद्घाटन की तारीख फाइनल, वादे से लेकर खासियत तब सब जानिए

जहरीली कफ सीरप... गाजियाबाद वाया लखनऊ लखीमपुर खीरी तक फैले हैं नशा कारोबारियों के तार

शराब के नशे में जहाजपुर जेलर का उत्पात, प्रहरी से की मारपीट, वीडियो वायरल

विराट कोहली बर्थडे: कप्तान विराट की सोच ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट को हमेशा के लिए बदल दिया

ग्रेट मार्च: जब अन्याय के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गांधी ने जलाई सत्याग्रह की ज्वाला





