
सागर : जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. देवरी विकासखंड के मड़वा गांव में बिजौरा नदी का पानी खेतों में भर गया. खेत में बने मकान में रह रहे बुजुर्ग बद्री चढ़ार (66) और उनकी पत्नी प्रवेश रानी (60) चारों ओर से पानी में घिर गए. मंगलवार रात ग्रामीणों ने प्रशासन को इसकी जानकारी दी. नायब तहसीलदार आरके चौधरी की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. तेज बहाव, कीचड़ और कठिन हालात के बीच करीब सात घंटे की मशक्कत के बाद बुधवार सुबह दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. दोनों को उनके परिवार को सौंप दिया गया है.दूसरी तरफ देवरी के रामघाट नाले में मंगलवार को गर्भवती महिला वंदना साहू (22) की जान चली गई. वह पति दशरथ साहू और ननद के साथ मंदिर से लौट रही थीं. बाइक पुल पर फिसलने से वंदना तेज बहाव में बह गई. पति और ननद किसी तरह बच गए. स्थानीय युवक लखन जाटव और रिजवान खान ने बचाने की कोशिश की, लेकिन बहाव ने उन्हें पीछे धकेल दिया. एनडीआरएफ की 30 सदस्यीय टीम ने गुरुवार सुबह पचासिया गांव के पास झाड़ियों से शव बरामद किया. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो बारिश के दौरान नदियों और नालों से दूरी बनाए रखें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन को तुरंत सूचना दें.
You may also like
1 हजार से कम हैं फॉलोअर्स तो Instragam पर इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे ये फीचर, बदला नियम
क्या आपके खाते में नहीं आया पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा? सरकार ने रोक दी है किस्त, पढ़ लें यह आदेश
रानी मुखर्जी पहुंचीं सिद्धिविनायक मंदिर, 30 साल में पहला नेशनल अवॉर्ड मिलने के बाद गणपति बप्पा से लिया आशीर्वाद
खान सर ने बिहार में खरीदी 99 कट्टा जमीन: क्या बनाएंगे नया कॉलेज? लैंड की कीमत जान हैरान हो जाएंगे!
Delhi News: ना टीचर ना सुविधाएं...उपेक्षा की कहानी बयां कर रहे पुरानी दिल्ली के जर्जर उर्दू स्कूल