
जयपुर । लाल कोठी थाना इलाके में स्थित जयपुर सेंट्रल जेल से शनिवार तड़के सुबह करीब साढे तीन बजे चोरी के आरोप में बंद दो कैदी अनस और नवलकिशोर फरार हो गए। दोनों कैदियों ने पानी के पाइप के जरिए 27 फीट ऊँची दीवार से कूद कर फिल्मी अंदाज़ में जेल से बाहर निकलने की योजना को अंजाम दिया। दोनों कैदियों के भागने की घटना सामने आते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। कैदियों की तलाश में जयपुर पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। इसके अलावा जयपुर शहर में नाकाबंदी की गई है। साथ ही साथ ही दोनों कैदियों के घर और संभावित ठिकानों पर द दबिश दी जा रही है।
एसीपी नारायण कुमार ने बताया कि दोनों कैदी चोरी के मामले में जेल में सजा काट रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि फरार दोनों कैदी काफी समय से यह साजिश रच रहे थे और मौका पाकर शनिवार तड़के फरार हो गए। जेल से फरार होने का यह मामला गंभीर सुरक्षा चूक माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस शहर और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चला रही है और दोनों कैदियों की तलाश तेज़ कर दी गई है।
You may also like
भीषण सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
Sharadiya Navratri Day 3: आज इस तरह करे मां चंद्रघंटा की आराधना, बस 3 मिनट के वीडियो में जाने पूजा विधि, सामग्री और खास मंत्र
मप्रः पिछड़ा वर्ग बालक पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के उन्नयन का प्राक्लन एवं प्रस्ताव भेजने के निर्देश
दुनिया मान रही भारत का लोहा... पहले पुतिन और अब जॉर्जिया मेलोनी, रूस-यूक्रेन जंग को लेकर सबकी उम्मीदें PM मोदी पर
बस्तर दशहरा में शामिल हाेने के लिए आंगा देव को स्वयं आमंत्रित करते हैं, तहसीलदार