जबलपुर। शहर में अपराध सर चढ़कर बोल रहा है । अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं छोटी-छोटी घटना मैं भी बेखौफ चाकू चला रहे हैं। बीती रात मदन महल थाना अंतर्गत चंद्रिका टावर के सामने दो युवकों को सरेआम चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना की सूचना सीएसपी कोतवाली को मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंचा। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचा आरोपितों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध में घायल रामपुर छापर निवासी आकाश कांत दुबे ने बताया कि वह अपने घर के पास खड़ा था। तभी पुरानी
रंजिश के चलते यश शुक्ला अपने कुछ साथियों के साथ आया एवं आकाश को जबरदस्ती अपने साथ गाड़ी में बैठाकर शास्त्री ब्रिज स्थित चन्द्रिका टावर लेकर आया। जहां उसने आकाश के भाई आयुष दुबे को उसके ऑफिस से नीचे बुलवाया एवं इसके बाद दोनों पर बेरहमी से चाकू चलाना शुरु कर दिया। इस अचानक हुए हमले में आकाश सहित उसका भाई आयुष दुबे घायल हो गए। आरोपी चाकू मारकर बेस्ट साइड के शोरूम में घुस गया, जहां से पुलिस आने पर उसे हिरासत में लिया गया। बताया जाता है कि आरोपित ने यह हमला पुरानी रंजिश को लेकर किया। सीएसपी कोतवाली रितेश शिव के अनुसार सूचना मिलते ही पुलिस बल को तत्काल मौके पर भेज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस पूरे मामले की विवेचना कर रही है यदि और भी नाम सामने आते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
कुछ इस तहर शुरू हुई थी पितृ पक्ष की परम्परा, श्राद्ध से पितरों की होने लगी थी तबीयत खराब
आज का कुंभ राशिफल 18 मई 2025 : आपको परिवार के किसी बड़े सदस्य से अच्छी सलाह मिलेगी
17 पॉइंट के साथ भी IPL 2025 से बाहर हो सकती है RCB, कहीं टूट ना जाए एक बार फिर चैंपियन बनने का सपना
आज का मकर राशि का राशिफल 18 मई 2025 : किसी से शुभ समाचार मिलेगा, खुशियां दरवाजे पर दस्तक देगी
18 मई रविवार की सुबह पलट जाएगी इन राशियों की किस्मत