जोधपुर। भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच में सिरफिरे लोग शहर को बम से उड़ाने की धमकी देने लगे है। मानसिक रोगी एक महिला ने मेल के जरिए से शहर को बम से उड़ाने वाली धमकी भेजी तो एक अन्य युवक ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में बम से उड़ाने की धमकी दे डाली। पुलिस ने दोनों में त्वरित कार्रवाई की और दोनों को पकड़ा। महिला को मानसिक रोगी अथवा डिपे्रशन का शिकार बताया गया है। जबकि युवक से पड़ताल जारी है। पुलिस आयुक्त राजेन्द्र सिंह व पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम राजर्षि राज के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त निशान्त भारद्वाज के सुपरविजन में जोधपुर शहर में भ्रामक सूचना देने वालों पर नकेल कसने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसके तहत महिला और एक युवक को पकड़ा गया है।
पुलिस उपायुक्त राजर्षि राज ने बताया कि 10 मई को पुलिस आयुक्त जोधपुर की ई-मेल आईडी पर शहर के विभिन्न स्थानों पर बम ब्लास्ट का एक मेल प्राप्त हुआ। जिस पर विभिन्न टीमों का गठन किया गया। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त मेल करने वाली महिला को चिन्हित करते हुए पूछताछ की गई। तब पता लगा कि महिला डिप्रेशन में थी और परिवार से परेशान होकर यह मेल कर दिया। महिला के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की गई है।
इसके अलावा 11 मई रात नौ बजे पर एक व्यक्ति द्वारा जरिये टेलिफोन पुलिस नियंत्रण कक्ष पर जोधपुर शहर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिस पर जोधपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रेलवे, जीआरपी व पाली पुलिस के सहयोग से देर रात्रि यूपी निवासी श्याम यादव पुत्र रामपत यादव को डिटेन कर गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई जारी है। पुलिस कमिश्नरेट ने आमजन से अपील की। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए दूरसंचार या सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक पोस्ट या सूचना नहीं दे अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। फेक न्यूज से बचे एवं स्वयं को भी बचावें।
You may also like
Pakistan's Claim Regarding Terrorist Hafiz Abdul Rauf Exposed Again : आतंकी हाफिज अब्दुल रऊफ को लेकर पाकिस्तान के दावे की फिर खुली पोल
काले अंगूर: याददाश्त रखें दुरुस्त और खून की कमी करें दूर
सीएम रेखा गुप्ता ने किया 500 किलोवाट के सोलर पावर प्लांट का शिलान्यास , पूरी तरह से सोलर एनर्जी से चलेगी दिल्ली विधानसभा
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025: प्रतियोगिता से बाहर की फिल्में और सम्मानित हस्तियां
फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन: भारत में एडवांस बुकिंग अपडेट