बांसवाड़ा । बांसवाड़ा शहर के मदारेश्वर रोड स्थित रज़ा नगर में शुक्रवार दोपहर में शॉर्ट सर्किट के कारण एक बिस्तर की दुकान और मकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान और मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
दुकान में बिस्तर बनाने के लिए बड़ी मात्रा में रुई रखी हुई थी, जिससे आग ने और विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर बाद आग पर काबू पाया जा सका।
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आग से लाखों रुपये का नुकसान जरूर हुआ है। स्थानीय निवासी शाहरुख ने बताया कि रज़ा नगर निवासी अब्दुल वाहिद पुत्र अब्दुल सत्तार के मकान में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी थी। मकान के निचले हिस्से में बिस्तर की दुकान थी, जिसमें सारा सामान जल गया।
You may also like
घर से निकलने से पहले जो कर लिए इन 5 नामो का जप, दुनिया की कोई ताकत नहीं जो रोक दे बनने से आपका काम, जानें नाम! ⤙
शर्मनाक! 0 रुपए देकर अधेड़ ने नाबालिग छात्रा से किया रेप, खून से सने कपड़े देख भागी मां… ⤙
बड़े मजे से पीते हैं डिब्बाबंद जूस? फैक्ट्री में इनकी मेकिंग का VIRAL VIDEO देख पैरों तले खिसक जाएगी जमीन ⤙
मई में बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं? पहले छुट्टियों की ये लिस्ट ज़रूर देख लें!
बीमारियां आपको आसानी से घेर लेती है तोआपकी इम्युनिटी क्षीण होने लगी है, ऐसे बढ़ाये ⤙