रीवा । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज रविवार को रीवा राजनिवास सर्किट हाउस परिसर में नवनिर्मित विश्राम गृह का लोकार्पण करेंगे। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल लोकार्पण के अध्यक्ष रहेंगे। इंडो-यूरोपियन शैली में पुनर्घनत्वीकरण योजना से 656.45 लाख रुपये की लागत से नवीन विश्राम गृह सभी आधुनिक सुविधाओं और सुरक्षा मानकों के अनुसार निर्मित किया गया है।
जनसम्पर्क अधिकारी एसपी शुक्ल ने बताया कि लोकार्पण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर सांसद जनार्दन मिश्र, विधायकगण नागेन्द्र सिंह, दिव्यराज सिंह, सिद्धार्थ तिवारी, अभय मिश्रा, नरेन्द्र प्रजापति सहित अध्यक्ष जिला पंचायत नीता कोल, महापौर अजय मिश्रा तथा नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय उपस्थित रहेंगे।
पुनर्घनत्वीकरण योजना से म.प्र. गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल द्वारा 2200 वर्ग मीटर में नवनिर्मित विश्राम गृह के भूतल में एक स्विट रूम, एक बेडरूम, एक वेंटिंग एरिया, 24 सीटर मीटिंग हॉल, ड्राइंग रूम, 14 सीटर डायनिंग एरिया, किचन स्टोर व पीछे कोर्ट यार्ड का निर्माण कराया गया है। जबकि प्रथम तल में एक व्हीआईपी स्विट रूम सहित चार स्विट रूम बनाये गये हैं। भवन में लिफ्ट एवं अग्निशमक यंत्र का भी प्रावधान किया गया है।
You may also like
पश्चिम बंगाल : आरपीएफ ने बांग्लादेश की सीमा से लगे रेलवे स्टेशनों और पुल पर बढ़ाई गश्त
Pakistan MP Viral Video: भारत हमला करेगा तो क्या करेंगे? सुनते ही पाकिस्तान के इस सांसद की बंध गई घिग्घी, देखिए Viral Video
8 इन्वेस्टमेंट जिसमे सरकार नहीं लेती हैं कोई भी टैक्स. रिटर्न भी मिलता हैं 0 प्रतिशत तक. ITR भरने से पहले देख लिया तो बच जाएगा पैसा 〥
Rs 1000 New Note: साल 2025 में होगा बड़ा बदलाव, जानें कब तक लांच होगा 1000 का नया नोट, RBI ने किया अलर्ट 〥
पहलगाम की अमर हुतात्माओं की स्मृति में हुआ पौधारोपण