
हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के कटारपुर में जाने से मारने की नीयत से फायरिंग के मामले में पुलिस ने फरार दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से एक देसी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक 25 सितंबर को पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम कटारपुर निवासी अनुज ने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव के ही अर्जुन पुत्र सुरेंद्र पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी। फायरिंग में अर्जुन गम्भीर रूप से घायल हो गया था। उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रैफर किया था।
फायरिंग की इस घटना के संबंध में पीड़ित के परिजनों की ओर से सात नाजमद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस इस मामले में मुख्य आरोपित अनुज को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
अन्य फरार आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस ने संभावित स्थानों पर दबिश दी। जिसके परिणामस्वरूप पुलिस ने दो फरार आरोपितों अमरीश उम्र 27 वर्ष एवं शुभम उम्र 26 वर्ष को किशनपुर तिराहे के पास कब्रिस्तान से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अमरीश के कब्जे से एक देसी तमंचा व जिन्दा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपितों का चालान कर दिया है। पुलिस अन्य फरार आरोपितों की तलाश में जुटी है।
You may also like
इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2025 से देश वैश्विक स्तर पर टेलीकॉम हब के रूप में होगा स्थापित: पी रामकृष्ण
मध्य प्रदेश : जीतू पटवारी ने की स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला को बर्खास्त करने की मांग
अपारशक्ति खुराना का नया गाना 'सुनदा रवां' रिलीज, बरखा सिंह के साथ दिखा रोमांस
तरनतारन उपचुनाव : आम आदमी पार्टी ने हरमीत सिंह संधू को उम्मीदवार घोषित किया
करिश्मा-संजय अपने बेटे के जन्म के बाद शादी बचाने की कर रहे थे कोशिश, बहन ने बताया प्रिया ने मारी रिश्ते में सेंध