मुंबई। सांगली शहर के गरपीर चौक पर बीती रात डबल मर्डर से तनाव बढ़ गया है। सांगली शहर पुलिस स्टेशन की टीम ने गरपीर चौक इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की छानबीन कर रही है। इस घटना की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि दलित महासंघ के अध्यक्ष उत्तमराव मोहिते का मंगलवार को जन्मदिन था और वे गरपीर चौक पर अपना जन्मदिन मना रहे थे। देर रात उनके जन्मदिन कार्यक्रम में शाहरुख शेख उर्फ शब्या अपने कार्यकर्ताओं सहित आया और उसने जन्मदिन के मौके पर बनाया गया भोजन किया। इसके बाद शाहरुख शुभकामना देने के लिए उत्तमराव मोहिते के पास गया और धारदार हथियार से मोहिते पर हमला कर दिया। इस घटना में उत्तमराव मोहिते की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उत्तमराव मोहिते के समर्थकों ने शाहरुख पर हमला कर दिया और मौके पर ही शाहरुख की भी मौत हो गई। इस घटना से सांगली के गरपीर चौक इलाके में तनाव फैल गया। घटना की सूचना मिलते ही सांगली शहर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सांगली शहर पुलिस स्टेशन की टीम ने बुधवार को मामला दर्ज किया है और आगे की छानबीन कर रही है। अब तक की छानबीन के अनुसार यह डबल मर्डर आपसी रंजिश की वजह से हुआ है।
You may also like

पलट गए थे एग्जिट पोल! यूपी में खूब मचा हल्ला, बीजेपी को प्रचंड बहुमत, अखिलेश-राहुल की जोड़ी निकली असली सिकंदर

पंजाब: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर गिरफ्तार, दो पिस्तौल बरामद

चीन में अरबों का घोटाला करने वाली क्रिप्टोक्वीन जो बनना चाहती थी एक देश की रानी

UPSC Mains 2024: SPM IAS Academy का इंटरव्यू गाइडेंस प्रोग्राम

बड़ी दुर्घटना: कॉकरोचˈ मारने की कोशिश में महिला से हुआ ब्लंडर, फ्लेमथ्रोअर से ले ली पड़ोसी की जान﹒





