देहरादून। विरासत महोत्सव-2025 के दूसरे दिन रविवार को विंटेज कार और दुपहिया वाहनों की रैली में 1928 से 1980 तक यानी सात दशक से भी पुराने कार ओर स्कूटर वाहनों की रैली निकली। यह विंटेज कारें और दोपहिया वाहन लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे। जिसमें आजादी से भी पहले की कारें देखने के लिए लोग उत्साहित दिखे।
रैली में 30 चौपहिया जबकि 61 दोपहिया शामिल रहे। विरासत का संगम भारतवासियों के साथ ही नहीं, बल्कि विश्व स्तर पर भी आकर्षण का केन्द्र है क इसी ऐतिहासिक रिश्ते को कायम रखते हुए आज विंटेज कार रैली का आयोजन किया गया, जिसमें दशकों पुराने 60 दुपहिया एवं 30 बूढ़ी कारों ने लोगोें को आकर्षित किया। रविवार को ओएनजीसी के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम से टिहरी गढ़वाल की सांसद महारानी राज्यलक्ष्मी शाह ने विंटेज कारों और दोपहिया वाहनों की रैली को झंडी दिखाकर गंतव्य स्थान की ओर रवाना किया।
You may also like
कैम्पस प्लेसमेंट के तरीके बदल रहा है AI, जान लें अब आपमें क्या ढूंढ रही हैं कंपनियां
सोने-चांदी की कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! त्योहारों से पहले जेब पर भारी पड़ रहा सोना
पत्नी के लिए परफेक्ट करवा चौथ गिफ्ट, ये 5 स्मार्ट गैजेट्स हैं ट्रेंड में टॉप, यहां देखें लिस्ट
खूबसूरती की चाहत में कहीं आप भी तो अपने आपको नहीं डाल रहे खतरे में, हेयर डाई से ऐसे पड़ेगा किडनी पर असर
पाइल्स के दर्द का ये है रामबाण` उपाय, आचार्य बालकृष्ण ने बताया तरीका