जयपुर। राजस्थान में आयकर विभाग ने मंगलवार सुबह जयपुर और कोटा में रियल एस्टेट और पान मसाला कारोबार से जुड़े कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई सुबह करीब साढ़े छह बजे शुरू हुई और देर शाम तक जारी रहने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग ने हाई फ्लाई रियल एस्टेट ग्रुप के 8 ठिकानों, सिग्नेचर पान मसाला से जुड़े सिद्धेश्वर गम्स के 4 ठिकानों, तथा गोकुल कृपा ग्रुप और बीआरबी डेवलपर्स के 6 ठिकानों पर दबिश दी है। छापेमारी की मुख्य वजह प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री में कथित कैश लेन-देन और अनियमितताएं बताई जा रही हैं। लंबे समय से इन कंपनियों के खिलाफ काले धन के उपयोग और टैक्स चोरी से जुड़ी शिकायतें मिल रही थीं।
जानकारी के मुताबिक, कंपनियों पर एक साथ बड़ी संख्या में प्रॉपर्टी खरीदने और बाद में उन्हें ब्लैक में बेचने के आरोप हैं। बताया जाता है कि ये कंपनियां आसपास के इलाकों में जमीन और प्रॉपर्टी खरीदकर अपने हिसाब से दरें तय कर देती थीं, जिससे मार्केट में दाम बढ़ जाते थे। आयकर विभाग के अधिकारी संबंधित कंपनियों से प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज खंगाल रहे हैं। विभागीय सूत्रों का कहना है कि छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज और लेन-देन के सबूत मिलने की उम्मीद है और देर शाम तक इस मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है।
You may also like
जब` गरीब घर की लड़की को मिला अमीर दूल्हा शादी बाद पहुंची ससुराल नजारा देख ससुर से बोली- ये तो
LIVE: चीन की मिलिट्री परेड शुरू, पुतिन, किम के साथ पहुंचे जिनपिंग, दुनिया को ताकत दिखाएगा ड्रैगन
ब्यूटी` पार्लर गई दुल्हन ब्वॉयफ्रेंड संग हुई फरार दूल्हा बोला-मेरी किसी भी लड़की से शादी करवाओ
क्या` आप जानते हैं कि आपके टूथपेस्ट में 'फ्लोराइड' नाम का जो केमिकल है, वह चूहे मारने की दवा में भी इस्तेमाल होता है
जाने` अनजाने में अगर आप भी कर रहे हो इस पत्ते का सेवन तो एक बार जरूर पढ़ लें ये खबर