नई दिल्ली, 11 मई (आईएएनएस)। भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम होने पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने रविवार को अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को सामने आकर बताना चाहिए कि क्या हो रहा है।
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, "हमारे नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। क्योंकि समझ में नहीं आ रहा है कि हो क्या रहा है। भारतीय सेना ने जिस तरीके से पराक्रम दिखाकर दुश्मन के घर में जाकर उसके दांत खट्टे कर दिए और अचानक तीसरा मुल्क बाहर से ऐलान कर दे कि मैंने सीजफायर करा दिया। फिर हम भी उस सीजफायर को मान लें, तो यह समझ से परे है।"
उन्होंने कहा, "पाकिस्तान एक धूर्त मुल्क है। वह कभी सच नहीं बोलता है। इधर सीजफायर का ऐलान हो रहा है, उधर सीजफायर तोड़ा जा रहा है। जब पूरा देश एक साथ खड़ा है और एक स्वर में साथ देने की बात कर रहा है। विपक्ष ने हर फैसले के साथ खड़े होने और कड़े से कड़ा एक्शन लेने की बात कही। आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने और उसे जड़ से समाप्त करने की बात कही।"
कांग्रेस सांसद ने कहा, "बाहर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट करके बताया कि रातभर मैंने चर्चा की और दोनों देश मध्यस्थता कर रहे हैं। वहीं, एक और ट्वीट करके बता रहे हैं कि सालों पुराना कश्मीर मसला भी मध्यस्थता के माध्यम से सुलझाएंगे, तो क्या हमने शिमला समझौता तोड़ दिया। कश्मीर हमारा था, है और रहेगा। मुझे नहीं लगता कि कोई हिंदुस्तानी कश्मीर के बारे में कंप्रोमाइज करने के बारे में भी सोच सकता है। इसलिए हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री को सामने आकर बताना चाहिए कि क्या हो रहा है।"
उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के दौरान 10 मई शाम पांच बजे सीजफायर का ऐलान हुआ, लेकिन इसके कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान ने भारत में कई ड्रोन हमले किए, जिन्हें भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया।
--आईएएनएस
एससीएच/डीएससी
You may also like
45 जिलों में आज तेज आंधी-बारिश का अलर्ट
Through Ramcharitmanas India Gives Strong Message To Pakistan: बिनय न मानत जलधि जड़…भारतीय वायुसेना ने रामचरितमानस के इस दोहे से दिया पाकिस्तान को संदेश
विधायक कंवरलाल मीणा की बढ़ी मुश्किलें! एसीजेएम कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी का वारंट, 14 तक सरेंडर के आदेश
Bulandshahr News: पोती को भगा ले गया दादा, मिलने के कुछ दिन बाद पेट दर्द हुआ, जांच में 6 माह की गर्भवती निकली किशोरी
सिर्फ एक सपने के चलते हुआ था जैन धर्म के इस अद्भुत मंदिर का निर्माण, वीडियो में जानें इसके निर्माण की अनोखी कहानी