Top News
Next Story
Newszop

Jaipur छह बांग्लादेशी गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेजों से बनवाए पासपोर्ट, आधार-वोटर ID

Send Push
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर भांकरोटा व साइबर सेल जयपुर पश्चिम ने गुरुवार को जाली दस्तावेज बनाकर अवैध रूप से रह रहे 6 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक और एक भारतीय सहयोगी को गिरतार कर लिया। जबकि 6 संदिग्ध बांग्लादेशी नाबालिग और दिव्यांग को देखभाल के लिए सीडब्ल्यूसी एवं शिशुगृह में भेज दिया। पुलिस ने उनके कब्जे से बांग्लादेशी-भारतीय पासपोर्ट जब्त किए। साथ ही कई अन्य जाली दस्तावेज से बनाए भारतीय दस्तावेज भी जब्त किए हैं। पुलिस अब उनके स्थानीय नेटवर्क और बांग्लादेश से चोरी-छिपे भारत में घुसपैठ के नेटवर्क को खंगाल रही है। डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया कि सोहाग खान और उसकी बहन शबनम जेडीए कॉलोनी जयसिंहपुरा में परिवार सहित रहती है। दोनों की गतिविधियां संदिग्ध लगी तो भांकरोटा थाना पुलिस और साइबर सेल ने इन पर निगरानी बढ़ाई। सर्च में सोहाग खान के पास फर्जीवाड़े से बनवाया आधार कार्ड, श्रम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड के साथ बांग्लादेश का बना हुआ पासपोर्ट मिला जिसमें उसका नाम सोहाग नवाज था। शबनम के पास भी जन आधार, वोटर आइडी और राशन कार्ड सहित बांग्लादेश का बना पासपोर्ट बरामद हुआ। पूछताछ में उन्होंने बांग्लादेशी होने और स्थानीय मददगारों की जरिये फर्जी दस्तावेज तैयार करने की बात बताई। इसी तरह अन्य लोगों के पास से फर्जी दस्तावेज बरामद किए।

जयसिंहपुरा भांकरोटा निवासी सोहाग खान, पत्नी नसरीन खानम, बेटा मोईन खान, शबनम, शीबा खान, शबनूर को गिरतार किया है। साथ ही भारतीय सहयोगी जेडीए लैट जयसिंहपुरा निवासी उस्मान खान को गिरतार किया है। पुलिस ने संदिग्ध बांग्लादेशी परिवार के 6 नाबालिगों और एक दिव्यांग को सीडब्ल्यूसी में भेजा है।

फर्जी दस्तावेज तैयार करने वालों की तलाश

शबनम ने बेटी शीबा की शादी भी भारतीय मददगार उस्मान से करवा दी थी। उस्मान के पास भी कई लोगों के संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं। पूछताछ में बताया कि ये दस्तावेज उसकी सास शबनम के द्वारा बनवाए गए हैं। सास शबनम के भाई सोहाग खान और उसकी पत्नी नुसरत व बच्चों के बांग्लादेशी होने के कारण फर्जी दस्तावेज जयपुर में ही बनवाए गए थे। पुलिस अब उनकी भी तलाश कर रही है जिन्होंने फर्जी भारतीय दस्तावेज बनाए।

Loving Newspoint? Download the app now