राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर रविवार शाम एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। इंडिगो एयरलाइंस का विमान एयरपोर्ट पर उतरने के बाद भी सुरक्षित लैंडिंग नहीं कर पाया और तुरंत उड़ान भर ली। इसके बाद, विमान करीब 17 मिनट तक हवा में चक्कर लगाता रहा। इस दौरान क्रू मेंबर्स समेत करीब 150 यात्रियों की सांसें थम गईं।
12 मिनट पहले जयपुर पहुँची फ्लाइट
जानकारी के अनुसार, इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-394 में क्रू मेंबर्स समेत कुल 150 यात्री सवार थे। फ्लाइट ने शाम 4:05 बजे कोलकाता से जयपुर के लिए उड़ान भरी थी। इसके बाद, फ्लाइट अपने तय समय से करीब 12 मिनट पहले जयपुर एयरपोर्ट पहुँच गई। पायलट ने जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए रनवे पर लैंडिंग की, लेकिन सुरक्षित लैंडिंग के बजाय, फ्लाइट ने तुरंत दोबारा उड़ान भर ली। इस घटना से फ्लाइट में मौजूद यात्री भी हैरान रह गए। इस दौरान, विमान करीब 17 मिनट तक हवा में चक्कर लगाता रहा और सभी यात्रियों की सांसें थम गईं।
तीन दिन में यह दूसरी ऐसी घटना
जयपुर हवाई अड्डे पर तीन दिन में यह दूसरी घटना है, जब विमान लैंडिंग के बाद सुरक्षित लैंडिंग नहीं कर सका और फिर उड़ान भर गया। इससे पहले 11 सितंबर को एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान IX-2870 (हैदराबाद-जयपुर) भी लैंडिंग के बाद उड़ान भर गई थी। उस विमान को लगभग 30 मिनट तक जयपुर के हवाई क्षेत्र में मँडराते रहना पड़ा था। एयर इंडिया के इस विमान में 140 यात्री सवार थे।
You may also like
यूपी-बिहार के अभ्यार्थियों को अब बंगाल सरकार से उम्मीद: कुणाल घोष
नेपाल की अंतरिम पीएम का भारत से गहरा संबंध: महामंडलेश्वर स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती
कब्ज के कारण मल` हो गया है कड़ा? दूध में मिलाकर पी लें यह एक चीज, पेट हो जाएगा एकदम साफ
पेशाब में प्रोटीन: जानें इसके संकेत और उपाय
मोदी-ट्रंप की बातचीत के बाद व्यापार समझौते के लिए भारत पहुंच रहे अमेरिकी वार्ताकार, समझें कैसे बदला समीकरण