राजस्थान के दिल्ली-जयपुर को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 48 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां दिल्ली से जयपुर जा रहा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में पलट गया। इस हादसे की वजह से चार अन्य वाहन भी आपस में टकरा गए। इस हादसे में यात्रियों से भरा एक टेंपो भी चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि हादसे में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जबकि एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। राहत और बचाव के लिए दो एंबुलेंस और दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई हैं। एनएच 48 पर हुए भीषण हादसे के बाद यहां लंबा जाम भी लग गया है। इसके बाद पुलिस क्रेन की मदद से हादसे की चपेट में आए वाहनों को हटाकर यातायात को फिर से चालू करने का प्रयास किया जा रहा है।
ट्रेलर चालक की मौके पर ही मौत
हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे 48 पर दिल्ली से जयपुर जा रहा एक ट्रेलर अचानक अनियंत्रित हो गया। ट्रेलर अपनी लेन से निकलकर दूसरी लेन में पलट गया। इस हादसे के बाद वहां आ रहे चार वाहन आपस में टकरा गए। यात्री टेंपो की चपेट में आने से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। ट्रेलर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस व एंबुलेंस की गाड़ियां तुरंत पहुंच गई, वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी बुलाया गया। सभी घायलों को तुरंत बीडीएम जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को जयपुर रेफर किया गया है। पुलिस इस हादसे की भी जांच कर रही है। ट्रेलर अचानक कैसे अनियंत्रित हो गया, इसका पता नहीं चल पाया है।
You may also like
Rajasthan: एसएमएस स्टेडियम और अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी, चौथी बार किया गया इ-मेल, पाकिस्तान का जुड़ा हैं नाम
आईएल टी20 को 2025-26 सत्र के लिए दिसंबर-जनवरी की विंडो में स्थानांतरित किया गया
थोक महंगाई दर अप्रैल में घटकर 13 माह के निचले स्तर 0.85 फीसदी पर आई
ओरांग राष्ट्रीय उद्यान गुरुवार से होगा पर्यटकों के लिए बंद
देहरादून में “तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा” निकाली गई