रणथंभौर टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के साथ पार्क भ्रमण पर जाने वाले टूरिस्ट ड्राइवर और गाइड को नियम तोड़ने पर भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके बाद प्रशासन की कार्रवाई भी दिखने लगी है। आदेश के तहत 11 ड्राइवरों और 8 गाइड के खिलाफ कार्रवाई की गई है। साथ ही इन लोगों के अगले 7 दिनों तक प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। पर्यटन डीएफओ प्रमोद धाकड़ ने आदेश जारी किया था। नए आदेश के तहत पार्क भ्रमण के दौरान वन्यजीव नियमों का उल्लंघन करने वाले ड्राइवरों और जिप्सी गाइड के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
31 मार्च को निरीक्षण के दौरान मिली थी अनियमितताएं
आदेश में बताया गया है कि 3 अप्रैल को सहायक वन संरक्षक रबनीश कुमार ने शाम की पारी में रणथंभौर के जोन-2, 3 और 4 में सफारी वाहनों का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान कई अनियमितताएं पाई गई थीं। इसकी पूरी जानकारी देते हुए आदेश जारी किया गया है।
वाहन चालक तेज गति से वाहन चलाते मिले
एक अन्य आदेश में बताया गया कि 3 अप्रैल को निखिल शर्मा एसीएफ (सहायक वन संरक्षक) ने जोन 1 से 6 में सुबह की पारी में सफारी वाहनों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें पर्यटक वाहनों को तेज गति से चलाने, बाघ से उचित दूरी न बनाए रखने और बाघ का रास्ता रोकने जैसे मामले दर्ज किए गए।
इन नियमों की भी हुई धज्जियां
निर्धारित पर्यटक मार्ग से हटकर जाने और वाहन में मौजूद पर्यटकों से शोर मचाने जैसे मामले पाए गए। इसके चलते कई जिप्सी चालकों और गाइडों को अगले 7 दिनों तक पार्क में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है।
You may also like
विपक्षी नेताओं में देशप्रेम की भावना नहीं, भारत की छवि धूमिल करते हैं : जीतन राम मांझी
नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर का आंकड़ा पार करने पर बधाई संदेश के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया
छत्तीसगढ़ : दुर्ग में किसानों के खातों से 78 लाख की हेराफेरी, दो गिरफ्तार
सैफ़ अली ख़ान पर हमले के संदर्भ में अभियुक्त के पिता का बयान
कोहली के सन्यास पर आया ही गया सौरव गांगुली का रिएक्शन, कहा - मैं भी आश्चर्य में हूं...