सीकर जिले की रानोली थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर गैस पाइपलाइन से चोरी किए गए 15 लाख रुपए कीमत के लोहे के पाइप बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में टोंक के उनियारा निवासी धर्मराज (31) और नीमकाथाना (सीकर) निवासी शीशराम (30) शामिल हैं।
कल्या कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी विजयपाल सैन ने 26 अप्रैल को दर्ज शिकायत में बताया कि कंपनी ने आईओसीएल से गैस पाइपलाइन बिछाने का ठेका लिया था। 25 अप्रैल को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे के बीच गोरिया से अखैपुरा टोल तक सड़क किनारे रखे 31 लोहे के पाइप चोरी हो गए। चोर ट्रॉली लेकर जयपुर की तरफ भाग गए।
पुलिस ने विशेष टीम गठित कर अखैपुरा, टाटियावास और बगरू टोल नाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। ट्रेलर का पीछा कर उसे बगरू से जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों पर सीकर, नीमकाथाना, जयपुर और अजमेर में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
You may also like
'ज्ञान पोस्ट' के जरिए हर व्यक्ति तक पहुंचेगी शिक्षा : ज्योतिरादित्य सिंधिया
आईपीएल के इतिहास में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने एक साथ ध्वस्त कर दिए इतने रिकॉर्ड
Family ID Verification 2025: फैमिली आईडी को तुरंत कराएं अपडेट, वरना रुक सकते हैं सरकारी लाभ
Fact Check: पहलगाम टेंशन के बीच पाकिस्तान में बाढ़ का वीडियो झूठे दावे के साथ वायरल, जानें सच्चाई
युवक की गोली मारकर हत्या, घंटों सड़क जाम