Top News
Next Story
Newszop

Dungarpur भाजपा और कांग्रेस जल्द खोलेंगे पत्ते, बीएपी में प्रत्याशी चयन के बाद विरोध

Send Push

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर चौरासी विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने सक्रियता बढ़ा दी है। बीएपी ने जहां प्रत्याशी तय कर दिया है। वहीं, भाजपा और कांग्रेस वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं। उसी बीच बीएपी में टिकट लेकर दावेदारी जता चुके पोपट खोखरिया की ओर से करावाड़ा में आयोजित बैठक में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। हालांकि, खोखरिया ने चुनाव लड़ने को लेकर किसी भी तरह के स्पष्ट संकेत नहीं दिए हैं। लेकिन, भीतरखाने में कई तरह की संभावनाएं जताई जा रही हैं। इधर, प्रदेश के सात विधानसभाओं में हो रहे उपचुनाव में बीजेपी ने जहां छह सीटों पर प्रत्याशी तय कर दिए हैं। वहीं, चौरासी में फिलहाल उमीदवार तय नहीं किया है। वहीं, कांग्रेस ने भी संभावना जताई जा रही है कि सोमवार को सीमलवाड़ा में हो रही बैठक के बाद अंतिम निर्णय पार्टी लेगी। उल्लेखनीय है कि नामांकन प्रक्रिया शुरू हुए तीन दिन हो चुके हैं तथा 25 अक्टूबर तक यह प्रक्रिया चलेगी। ऐसे में अब नामांकन दाखिले को लेकर पांच दिन ही शेष हैं।

जल्द करेंगे उमीदवार घोषित

चौरासी उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की भावना प्रदेश संगठन तक पहुंचा दी है। मुयमंत्री प्रदेश में नहीं थे। ऐसे में टिकट फाइनल नहीं हो पाई थी। पर, अब सीएम आ गए हैं। प्रत्याशी के नाम की घोषणा प्रदेश से ही होगी। जल्द ही प्रत्याशी घोषित कर दिया जाएगा। 

अब कुछ नहीं होना है....

चौरासी उपचुनाव को लेकर बीएपी की ओर से प्रत्याशी का चुनाव वोटिंग करके किया गया है। इसको लेकर पूरी चौरासी विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने वोटिंग की थी। वोटिंग में सबसे अधिक वोट अनिल कटारा को वोट मिले थे और उस आधार पर उसको प्रत्याशी बनाया गया है। अब किसी के विरोध करने से कुछ नहीं हो सकता है। वहीं, पोपट खोखरिया भ्रम पाल रहे है कि चौरासी की जनता उनको पसंद करती है। यदि पसंद करती, तो उनको अधिक वोट मिलते। 

Loving Newspoint? Download the app now