सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत में लोग कई बार ऐसे कदम उठा लेते हैं जो उनके लिए महंगा साबित हो जाता है। राजस्थान के चूरू जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां रील बनाने के चक्कर में रीयल हरकत महंगी पड़ गई और युवक सोशल मीडिया पर वायरल करने की बजाय थाने पहुंच गए। दरअसल, कोतवाली थाना पुलिस ने स्टंट करने के आरोप में सात युवकों को गिरफ्तार किया है। ये युवक चूरू शहर में स्कॉर्पियो, फॉर्च्यूनर और स्विफ्ट कार से स्टंट कर रहे थे।कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के साथ शहर के मुख्य बाजार में पैदल जुलूस निकाला और संदेश दिया कि सड़क पर स्टंट करने के साथ रील बनाना खतरनाक हो सकता है। इससे आपकी जान भी जा सकती है और पकड़े जाने पर सलाखों के पीछे भी जाना पड़ सकता है।
गिरफ्तार युवकों ने एक ग्रुप बना रखा था
सब इंस्पेक्टर रामशरण ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त असामाजिक तत्वों के खिलाफ एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया हुआ है। अभियान के लिए पुलिस गश्त के दौरान सूचना मिली कि कुछ युवक फॉर्च्यूनर, स्कॉर्पियो, स्विफ्ट कारों से शहर की सड़कों पर स्टंट कर हुड़दंग मचा रहे हैं। मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने युवकों को समझाने का प्रयास किया तो स्टंटबाज पुलिस से झगड़ने लगे। सब इंस्पेक्टर रामशरण ने बताया कि पकड़े गए युवकों ने रॉन्ग इलेवन नाम से ग्रुप बना रखा है।
पुलिस ने तीन वाहन जब्त किए
सब इंस्पेक्टर रामशरण ने बताया कि पकड़े गए तीनों वाहनों पर युवकों ने रॉन्ग इलेवन ग्रुप के नाम के पोस्टर भी लिख रखे थे। पकड़े गए युवकों में बीनासर निवासी सचिन, हमीरवास निवासी अजीत, दूधवाखारा निवासी आदित्य, बीजू, अरू और रतनगढ़ के भरतियों की ढाणी निवासी मोहम्मद अयून शामिल हैं। इन युवकों को शहर की सड़कों पर हुड़दंग मचाने और हुड़दंग मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। साथ ही तीनों वाहनों को भी जब्त कर लिया गया है। उपनिरीक्षक ने बताया कि सड़कों पर दौड़ रहे काली फिल्म लगे वाहनों और मोडिफाइड वाहनों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
You may also like
अज़रबैजान ने भारत के ख़िलाफ़ क्यों दिया पाकिस्तान का साथ, कैसे हैं दोनों देशों के रिश्ते?
राजस्थान में ACB की बड़ी कार्रवाई, ASP सुरेंद्र शर्मा डिटेन, दलालों के जरिए वसूली के आरोप में FIR दर्ज
दिल्ली को हराकर शान से प्लेऑफ में पहुंची मुंबई इंडियंस, MI ने 59 रन से जीता मैच
Health Tips- घास पर नंगे पैर चलने के फायदे जानकर हैरान हो जाएंगे आप, जानिए पूरी डिटेल्स
Entertainment News- सलमान की सिंकदर इस दिन होगी NETFLIX पर रिलीज, जानिए पूरी डिटेल्स