राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए रेलवे दो विशेष ट्रेनें चला रहा है। ये ट्रेनें बाड़मेर और जोधपुर तथा भगत की कोठी और खातीपुरा स्टेशनों के बीच चलेंगी।
जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन 04835, भगत की कोठी-खातीपुरा परीक्षा स्पेशल, 18 से 20 सितंबर तक (तीन ट्रिप) रात 9:30 बजे भगत की कोठी से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5:00 बजे जयपुर के खातीपुरा स्टेशन पर पहुँचेगी। वापसी यात्रा में, ट्रेन 04836, खातीपुरा-भगत की कोठी परीक्षा स्पेशल, 19 से 21 सितंबर तक (तीन ट्रिप) दोपहर 2:10 बजे खातीपुरा से रवाना होगी और रात 8:30 बजे भगत की कोठी पहुँचेगी। यह ट्रेन जोधपुर, गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा, कनकपुरा, जयपुर और गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें 10 डिब्बे होंगे, जिनमें 8 सामान्य और 2 गार्ड एसएलआर डिब्बे होंगे।
19 और 20 सितंबर को बाड़मेर-जोधपुर परीक्षा स्पेशल
इसी प्रकार, ट्रेन 04825, बाड़मेर-जोधपुर परीक्षा स्पेशल, 19 और 20 सितंबर को (दो फेरे) रात 12:30 बजे बाड़मेर से रवाना होगी और सुबह 5:30 बजे जोधपुर पहुँचेगी। ट्रेन 04826, जोधपुर-बाड़मेर परीक्षा स्पेशल, 19 और 20 सितंबर को (दो फेरे) शाम 5:30 बजे जोधपुर से रवाना होगी और रात 11 बजे बाड़मेर पहुँचेगी। यह ट्रेन बायतु, बालोतरा, समदड़ी, धुंधाड़ा, लूनी, बासनी और भगत की कोठी स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें कुल 12 डिब्बे होंगे, जिनमें 11 अनारक्षित स्लीपर डिब्बे और अभ्यर्थियों के लिए 1 एसएलआर डिब्बा शामिल है।
You may also like
बांग्लादेश: बीएनपी ने चुनाव में 'पीआर प्रणाली' को लोकतंत्र के लिए बताया खराब, आखिर ये है क्या?
समीर मोदी मामले की सुनवाई बंद कमरे में होगी, साकेत कोर्ट का बड़ा फैसला
भारत अगले वर्ष 50-70 अरब डॉलर का निवेश करेगा आकर्षित, म्यूचुअल फंड और एसआईपी की निरंतर भागीदारी बनेगी वजह : जेफरीज
पड्डिकल-जुरेल ने जड़े शतक, भारत-ए ने ऑस्ट्रेलिया-ए को दिया करारा जवाब
SM Trends: 19 सितंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल