जयपुर शहर यातायात पुलिस ने महत्वपूर्ण यातायात एडवाइजरी जारी की है। अजमेर रोड एलिवेटेड रोड के नवीनीकरण कार्य के चलते 12 मई से यातायात निर्माण नगर से द्रव्यवती नदी पुल (सोडाला) की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इस दौरान यातायात को वैकल्पिक मार्गों से संचालित किया जाएगा, ताकि आमजन को कम से कम असुविधा हो।
एलिवेटेड रोड पर भी होगा काम
निर्माण नगर (अजमेर रोड) से संजय नगर, जयपुर आने वाले एलिवेटेड रोड पर भी काम किया जाएगा। इस दौरान निर्माण नगर से संजय नगर की ओर एलिवेटेड रोड से आने वाला यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। संजय नगर से श्याम नगर फ्लाईओवर जाने वाले मार्ग पर भी मरम्मत कार्य किया जाएगा। इस दौरान एलिवेटेड रोड से अजमेर की ओर जाने वाले यातायात को भी डायवर्ट किया जाएगा। वाहनों को झारखंड मोड़ से हसनपुरा, पीडब्ल्यूडी चौराहा होते हुए पुरानी सड़क से गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।
बैरिकेड्स लगाकर पुलिस तैनात
एलिवेटेड रोड के नीचे सोडाला ब्रिज से श्याम नगर फ्लाईओवर की ओर भी यातायात आंशिक रूप से प्रभावित रहेगा। यातायात पुलिस संबंधित स्थानों पर बैरिकेड्स व स्टाफ तैनात करेगी, ताकि यातायात सुचारू रहे। यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि कार्य के दौरान चिन्हित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें तथा यातायात पुलिस के दिशा-निर्देशों का पालन करें। यह यातायात योजना जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होने तक प्रभावी रहेगी। अधिक अपडेट व रूट परिवर्तन के लिए जयपुर यातायात पुलिस के सोशल मीडिया पेज देखें
You may also like
पति-पत्नी के बीच सड़क पर हंगामा: पत्नी ने पति को दूसरी महिला के साथ पकड़ा
क्यों रात में कुत्ते रोते हैं? जानें इसके पीछे के कारण
चीन प्राथमिक और मिडिल स्कूलों में एआई शिक्षा पर देगा ध्यान
कोई भी देश युद्ध नहीं चाहता, इससे सिर्फ तबाही ही मिलती है : मंत्री हरपाल सिंह चीमा
चीन में वाहनों का उत्पादन और बिक्री अधिक