राजसमंद में अवैध खनन व पहाड़ों की कटाई करने पर नाथद्वारा एसडीएम की टीम ने अलग-अलग स्थानों से तीन एलएनटी मशीनें जब्त की हैं। कलेक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देशन में जिला प्रशासन अवैध खनन व पहाड़ों की कटाई को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहा है।
कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए हैं कि अवैध खनन की सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाए और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए। नाथद्वारा उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक के अनुसार सूचना मिली थी कि मेरवातों की भागल गांव में दो एलएनटी व एक डम्पर अवैध खनन कर रहे हैं। इस पर नायब तहसीलदार खमनोर की टीम तुरंत मौके पर पहुंची जहां 2 एलएनटी मशीनें नदी के अंदर खनन कार्य कर रही थीं, इस दौरान टीम को देखकर संचालक भाग गया।
इस पर एलएनटी मशीन को जब्त कर खान विभाग को सौंप दिया गया। उधर, पहाड़ों की अवैध कटाई की सूचना पर उपखंड अधिकारी टीम के साथ कोटड़ी का ढाणा गांव पहुंचे। जहां एक एलएनटी बिना स्वीकृति के पहाड़ पर अवैध खनन कार्य करती मिली। जिस पर मशीन को जब्त कर माइनिंग विभाग को सूचना देकर सुपुर्द कर दिया गया।एसडीएम रक्षा पारीक ने माइनिंग विभाग को जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।
You may also like
डॉ रेड्डीज लैब्स के चौथी तिमाही के नतीजों में प्रॉफिट 22% बढ़ा, 8 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा
भारत सरकार ने की पुष्टि पाक से 36 स्थानों पर आए थे 300-400 ड्रोन, भारतीय सेना ने दिया मुंह तोड़ जवाब
India-Pakistan War: शाहबाज शरीफ एक गिद्ध हैं….; पाकिस्तानी सांसद की आलोचना, प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा
India Vs Pakistan War Live: क्या यह व्यक्ति पाकिस्तान को भारत से बचाएगा? विभाजित पाकिस्तान में क्या हो रहा है? पढ़ना…
WATCH: मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे हार्दिक और जस्मिन, MI की टीम IPL सस्पेंशन के बाद घर आई वापस