Next Story
Newszop

राजस्थान के इस जिले में महंगी गाड़ी से बरामद हुआ लाखों रूपए का नशा, देखकर पुलिस के भी उड़ गए होश

Send Push

घाड़ थाना पुलिस ने गुरुवार को कोटा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर सरोली गांव के पास पलटकर खाई में गिरी लग्जरी कार से लाखों का डोडा-चूरा बरामद किया। घटना के बाद कार चालक मौके पर नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि गश्त के दौरान ग्रामीणों ने सूचना दी कि सरोली नाले की पुलिया के नीचे एक कार खाई में गिरी है। 

थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार की तलाशी ली तो उसमें रखे एक दर्जन से अधिक प्लास्टिक के कट्टों में डोडा-चूरा बरामद हुआ। हालांकि इस दौरान कार चालक व उसमें सवार लोग वहां से गायब थे। पुलिस ने कार को पुलिस चौकी पर रुकवाकर जब्त मादक पदार्थ डोडा-चूरा का वजन कराया तो 194.555 किलोग्राम निकला, जबकि इसकी बाजार कीमत 29 लाख 18 हजार 325 रुपए आंकी गई। पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच दूनी थाना प्रभारी को सौंपी। 

काली चादरों से ढके मिले पैकेट
क्षतिग्रस्त लग्जरी कार में तस्करों ने अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा को 13 काले प्लास्टिक के थैलों में भरकर बीच व पीछे की सीटों पर रख दिया था और उन्हें कपड़े की काली चादरों से ढक दिया था।

Loving Newspoint? Download the app now