Top News
Next Story
Newszop

11 साल बाद आसाराम से जेल में 4 घंटे के लिए मिलेगा बेटा, वीडियो में देखें पूरी खबर

Send Push

जयपुर न्यूज़ न्यूज़ !!! यौन शोषण के आरोप में अलग-अलग जेलों में बंद कथावाचक आसाराम और उसके बेटे नारायण साई की 11 साल बाद मुलाकात होने जा रही है. गुजरात हाईकोर्ट ने इसकी मंजूरी दे दी है. हालांकि इस मुलाकात के लिए आसाराम के बेटे को 5 लाख रुपए जमा करना होगा. 

आसाराम सात दिनों तक पुणे के खापोली स्थित माधव बाग अस्पताल में दिल का इलाज कराएंगे। आपको बता दें कि आसाराम को 13 अगस्त को राजस्थान हाई कोर्ट ने सात दिन की पैरोल दी थी. पैरोल की अवधि अस्पताल पहुंचने के समय से गिनी जाएगी। आसाराम के साथ उनकी सेवादार शिल्पी भी थी.

आसाराम जिस एंबुलेंस से एयरपोर्ट पहुंचे उसे एक विशेष गेट से प्रवेश दिया गया. इस गेट से केवल गंभीर मरीजों को ही एयर एंबुलेंस से ले जाया जाता है। प्रवेश के बाद उन्हें एयरपोर्ट अथॉरिटी की कार में बैठाया गया. उन्हें एयरपोर्ट अथॉरिटी की गाड़ी से व्हीलचेयर के जरिए इंडिगो की फ्लाइट में बैठाया गया. आसाराम 2.20 मिनट की इंडिगो फ्लाइट से मुंबई के लिए रवाना हुए. उनके साथ जोधपुर पुलिस का एक जवान और दो परिचारक भी हैं। पहले आसाराम के एयर एंबुलेंस से जाने की चर्चा थी.

वह आयुर्वेदिक इलाज कराने पर अड़े थे

आसाराम की ओर से कई बार पैरोल के लिए याचिकाएं दायर की गईं. पहले इलाज के लिए 13 अगस्त को जस्टिस पुष्पेद्र भाटी और मुन्नारी लक्ष्मण की बेंच ने जोधपुर एम्स की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर सात दिन की पैरोल दी थी. आसाराम का हमेशा से यही तर्क रहा है कि वह सिर्फ आयुर्वेद इलाज कराएंगे।

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!

Loving Newspoint? Download the app now