राजसमंद जिले के देवगढ़ के गोरमाघाट क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पहाड़ों से बड़े-बड़े पत्थर और मलबा रेलवे ट्रैक पर गिर गया। इससे रेलवे लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। रेलवे प्रशासन ने मारवाड़ और कामलीघाट के बीच चलने वाली मीटरगेज रेल सेवाओं को अगले आदेश तक रोक दिया है।
भारी बारिश के कारण कामलीघाट रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर चट्टानें और भारी मलबा गिर गया। इससे रेल मार्ग बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही शनिवार को रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुँचे और पत्थरों को हटाने का काम शुरू किया। यह काम रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।
रेल सेवाएं फिलहाल स्थगित
अधिकारियों ने बताया कि जब तक मलबा पूरी तरह से साफ नहीं हो जाता और क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत नहीं हो जाती, तब तक ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। रेलवे प्रशासन ने ट्रेन संख्या 09695 मारवाड़-कामलीघाट और ट्रेन संख्या 09696 कामलीघाट-मारवाड़ जंक्शन रेल सेवाओं को फिलहाल स्थगित कर दिया है।
माउंट आबू रोड पर सड़क धंसी, यातायात रुका
सिरोही के पर्यटन स्थल माउंट आबू जाने वाले यातायात के एकमात्र मुख्य मार्ग आबू रोड-माउंट आबू रोड पर भारी बारिश के कारण तीन जगहों पर सड़क धंस गई। माउंट आबू रोड पर सतघुम और उसके आसपास के इलाकों में तीन जगहों पर सड़क धंसकर खाई में गिर गई। इससे वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने अगले आदेश तक भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी है।
You may also like
मध्यप्रदेश: दमोह के जैन परिवार की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, पति-पत्नी समेत 4 की मौत
दिल के कमजोर होने` पर शरीर देता है ये संकेत हार्ट अटैक आने से पहले संभल जाएं चेकअप कराएं
Euro Pratik Sales IPO का प्राइस बैंड 235-247 रुपये अनाउंस, 451 करोड़ जुटाने का प्लान, चेक कीजिए टाइमलाइन और अन्य डिटेल्स
किन्नर समुदाय के गुरु की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार हमलावरों ने दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम
इस बूढ़े एक्टर संग` 12 साल से लिव इन में रहती है यह एक्ट्रेस शादी किए बिना ही पति मान चुकी है