बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए गठबंधन ने सीट बंटवारे की घोषणा कर दी है.
243 सीटों वाली बिहार विधानसभा के लिए बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी.
वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29 सीटों और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम) 6-6 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी.
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान ने एक्स पर पोस्ट किया, "हम एनडीए के साथियों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में सीटों का वितरण पूर्ण किया. एनडीए के सभी दलों के कार्यकर्ता और नेता इसका हर्षपूर्वक स्वागत करते हैं."
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिएयहाँ क्लिककरें
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक्स पर पोस्ट किया, "हम एनडीए परिवार ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सीटों का बंटवारा पूरा किया है."
बीजेपी नेता और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े नेएक्स पर लिखा है, "संगठित व समर्पित एनडीए. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए परिवार के सभी सदस्यों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी सहमति से सीटों का वितरण पूर्ण किया."
"एनडीए के सभी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस निर्णय का हर्षपूर्वक स्वागत किया है. सभी साथी कमर कस चुके हैं और बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनाने के लिए संकल्पित हैं."
सीट बंटवारे के बाद जेडीयू के नेता राजीव रंजन प्रसाद ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि "विजय अभियान का श्रीगणेश हो गया है, रणभेरी बज गई है और यह शानदार आगाज़ है."
उन्होंने कहा, "पांचों दलों की बैठकें लगातार हो रही थीं और अब सीट शेयरिंग का एलान हो गया है. पूरे दमखम के साथ लड़ेंगे और जीत दर्ज करेंगे."
सीट बंटवारे के फॉर्मूले के सवाल पर बीजेपी नेता अजय आलोक ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहाकि इसमें कमोबेश वही फॉर्मूला था जो लोकसभा में था.
उन्होंने कहा, "लोकसभा चुनाव जिस अनुपात में लड़ा गया उसी अनुपात में यह चुनाव लड़ा जा रहा है. शुरू से सबके बीच इसकी सहमति थी और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सबकुछ हो गया."

एनडीए गठबंधन में कथित नाराज़गी के सवाल पर अजय आलोक ने कहा कि कोई नाराज़गी नहीं है और सभी नेताओं ने सोशल मीडिया पर सीट बंटवारे को लेकर उत्साह दिखाया है.
वहीं आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहाकि "एनडीए का सीट शेयरिंग का फॉर्मूला भले ही तय हो गया हो लेकिन एनडीए में ऑल इज़ नॉट वेल है यह स्पष्ट दिख रहा है."
"बीजेपी जेडीयू को समाप्त कर देगी और मुख्यमंत्री भी नहीं बनाएगी वो दृश्य दिख रहा है. बड़े भाई की भूमिका में जेडीयू रहती थी जिसे बीजेपी बराबरी पर ले आई है. चिराग पासवान और बीजेपी ने मिलकर 130 सीटें ले ली हैं."
"आदरणीय जीतन बाबू जी तो 15 सीट मांग रहे थे और उन्हें छह सीटों पर सिमटा दिया गया. कुशवाहा जी भी बड़ी मांग कर रहे थे लेकिन उनका भी वही हश्र हुआ. छोटे-छोटे दलों को समाप्त करने का फॉर्मूला बीजेपी ने बनाया है."
सीट बंटवारे के बाद एचएएम के प्रमुख जीतन राम मांझी से पूछा गया कि क्या वह इस फ़ैसले से ख़ुश हैं?
इस सवाल पर उन्होंने कहा, "पार्लियामेंट (चुनाव) में हमको एक सीट मिली थी तो हम क्या नाराज़ थे. वैसे ही जैसे आज छह सीटों की बात की गई है, यह आलाकमान का निर्णय है."
एलजेपी (आर) को 29 सीटें दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, "दूसरे को क्या मिला है, यह तो हमारे आलाकमान समझ सकते हैं. यह बात सही है, हमको जो मिला है उससे हम संतुष्ट हैं."
समाचार एजेंसी पीटीआई से जीतन राम मांझी ने कहाकि "छह सीट देकर उनके महत्व को कम करके आंका है, और हो सकता है इसका ख़ामियाज़ा एनडीए को भुगतना पड़े."
वहीं बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर विपक्षी गठबंधन की ओर से भी बयान सामने आ रहे हैं.
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने इशारों इशारों में महागठबंधन के सीट बंटवारे के बारे में बताया है.
उन्होंने कहा, "महागठबंधन थोड़ा सा अस्वस्थ हुआ है . दिल्ली जा रहा हूं और सभी डॉक्टर दिल्ली में हैं और वहां बेहतर उपचार हो जाएगा. स्वस्थ होकर पटना लौटेंगे."
बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने कहाहै कि दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है उसके बाद सीटों को लेकर फ़ैसला होगा.
उन्होंने कहा कि "एनडीए गठबंधन बीमार है और इंडिया गठबंधन बिलकुल स्वस्थ है."
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
- बिहार चुनाव: नीतीश, तेजस्वी या पीके किसके पक्ष में जा रहा है एमवाई समीकरण?
- बिहार चुनाव में एसआईआर और 'वोट चोरी' के आरोपों का असर दिखेगा? - द लेंस
- प्रशांत किशोर की पहली लिस्ट में कई चर्चित नाम, केसी सिन्हा से लेकर भोजपुरी गायक तक
You may also like
पुरानी रंजिश में तीन दोस्तों ने मिलकर की एक दोस्त की हत्या, शव को बोरे में भरकर नदी में फेका,तीनों गिरफ्तार
मुठभेड़ में नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार, गोली लगी
श्रीराम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : गोविंद देव गिरि
भारत में मध्यस्थता संबंधी न्यायशास्त्र को अंतरराष्ट्रीय सर्वोत्तम प्रथाओं के अनुरूप बनाने की आवश्यकता: न्यायमूर्ति महेश्वरी
भारतीय सेना का ऑस्ट्रेलिया में संयुक्त सैन्य अभ्यास AUSTRAHIND 2025