Next Story
Newszop

रोहित शर्मा: 275 रुपये स्कूल फ़ीस माफ़ होने से वर्ल्ड कप चैंपियन तक

Send Push
Getty Images

एक साल पहले टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा ने अब टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है.

बुधवार को उन्होंने यह जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दी है. हालांकि वो वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए खेलना जारी रखेंगे.

रोहित ने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई स्टोरी में कहा, "मैं बस यह बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं, सफ़ेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात थी. इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया. मैं वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए खेलना जारी रखूंगा."

रोहित की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता था. उस के फ़ौरन बाद उन्होंने टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया था. रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में 67 टेस्ट मैचों की 116 पारियों में 40.57 की औसत से 4,301 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं.

image BBC बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए करें image Getty Images रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में 67 टेस्ट मैचों की 116 पारियों में 40.57 की औसत से 4,301 रन बनाए हैं,

भारत को 2024 में, 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बनाने के बाद रोहित शर्मा ने कहा था, "यह मेरा भी आखिरी मुकाबला था. मैने हर लम्हे से प्यार किया. मैं यही चाहता था. मैं भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहता था."

नवंबर 2023 में जब ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को मात दी थी, तब करोड़ों भारतीयों के साथ कप्तान रोहित शर्मा की आंखें नम थीं, लेकिन 8 महीने के भीतर ही उन्होंने वो कर दिखाया जिसके लिए इतिहास उन्हें हमेशा याद रखेगा.

बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मुक़ाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ़्रीका को 7 रनों से हरा दिया था.

लेकिन भारतीय टीम के सफलतम कप्तानों में एक गिने जा रहे रोहित शर्मा का यहां तक का सफर बहुत आसान नहीं रहा है और उनके व्यक्तित्व के जुझारूपन में निजी संघर्षों की झलक दिखती है.

image Getty Images

एक समय तो उनके क्रिकेट खेलने के भविष्य पर सवालिया निशान इसलिए लग गया था क्योंकि पैसों की तंगी की वजह से उनके करियर में रुकावट आ सकती थी.

बात 1999 की है जिस साल भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में मोहम्मद अज़हरुद्दीन की कप्तानी में वर्ल्ड कप खेल रही थी.

इधर मुंबई के एक उपनगर, बोरिवली, में 12 साल के रोहित शर्मा के लिए उनके पिता और परिवारजनों ने पैसे इकट्ठे कर के एक क्रिकेट कैंप में भेजा था.

एक ट्रांसपोर्ट फ़र्म वेयरहाउस में काम करने वाले उनके पिता की आमदनी कम थी तो रोहित उन दिनों अपने दादा और चाचा रवि शर्मा के घर पर ही रहते थे, वो भी ख़ासी तंगी में.

लेकिन एक मैच और एक स्कूल ने उनके क्रिकेट करियर की दिशा बदल दी.

स्कॉलरशिप देने की सिफ़ारिश image Yogesh Patel

उसी साल रोहित शर्मा बोरिवली के स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल के ख़िलाफ़ एक मैच खेल रहे थे जब उस स्कूल के कोच दिनेश लाड ने उनके खेल को देख कर स्कूल के मालिक योगेश पटेल से उन्हें स्कॉलरशिप देने की सिफ़ारिश की.

अब 54 साल के हो चुके योगेश पटेल के मुताबिक़, "हमारे कोच ने कहा इस लड़के में क्रिकेट का बड़ा हुनर है लेकिन इसका परिवार हमारे स्कूल की 275 रुपए महीना फ़ीस नहीं भर सकता इसलिए इसे स्कॉलरशिप दे दीजिए."

वो कहते हैं, "मुझे ख़ुशी है कि हमने वो फ़ैसला लिया और आज रोहित भारतीय कप्तान हैं. हमारे कोच की राय सही थी."

पैसों की तंगी image Yogesh Patel

इस फ़ैसले के सालों बाद खुद रोहित शर्मा ने ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो.कॉम को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, "कोच चाहते थे कि मैं विवेकानंद स्कूल में भर्ती होकर क्रिकेट खेलना शुरू कर दूं लेकिन मेरे पास पैसे नहीं थे. फिर उन्होंने मुझे स्कॉलरशिप दिलवा दी और चार साल तक मुझे फ़्री में पढ़ाई और खेलने का मौक़ा मिल गया."

इस नए स्कूल में भर्ती होने के कुछ ही महीने के भीतर रोहित शर्मा ने 140 रनों की एक नाबाद पारी खेली थी जिसकी मुंबई के स्कूलों, मैदानों और क्रिकेट समीक्षकों में ख़ासी चर्चा हुई थी.

मुंबई के शिवाजी पार्क पर क्रिकेट सीखते हुए सचिन तेंदुलकर, विनोद कांबली से लेकर प्रवीण आमरे तक बड़े हुए हैं.

image Yogesh Patel

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप खिताब जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का एलान कर दिया है.

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच था.

रोहित शर्मा ने अपने संन्यास और भारतीय टीम की जीत पर समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, ''किसी ने अभी-अभी मुझ से कहा कि जब मैंने 2007 में भारत की ओर से खेलना शुरू किया था तो देश ने वर्ल्ड कप जीता था. अब मैं वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट छोड़ रहा हूं.''

उन्होंने कहा, ''जब मैं पहली बार 2007 में भारत के लिए खेला था तो आयरलैंड गया था. हमने 50 ओवरों का मैच खेला था. इसके तुरंत बाद हम दक्षिण अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप खेलने गए. हम उस समय भी जीते थे और इस बार भी जीते हैं. इस तरह समय का एक चक्र पूरा हो गया है.''

रोहित शर्मा हालांकि भारत के लिए वनडे क्रिकेट मैच खेलना जारी रखेंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें , , और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

image
Loving Newspoint? Download the app now