Mohammed Siraj Record: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs WI 1st Test) गुरुवार, 02 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने वेस्टइंडीज की पहली इनिंग में 4 विकेट चटकाकर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि मोहम्मद सिराज ने अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज की पहली इनिंग के दौरान ब्रैंडन किंग (15 गेंदों पर 13 रन), तेजनारायण चंद्रपॉल (11 गेंदों पर 0 रन), एलिक अथानाज़े (24 गेंदों पर 12 रन), और रॉस्टन चेज़ (43 गेंदों पर 24 रन) का विकेट चटकाया। जान लें कि इसी के साथ मोहम्मद सिराज ने WTC 2025 में अपने 31 विकेट पूरे किए और वो मिचेल स्टार्क को पछाड़ते हुए इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए।
साल 2025 में WTC खेलने वाली टीमों मेंसबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
मोहम्मद सिराज (भारत) - 7 मैचों की 12 इनिंग में 31 विकेट
मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) - 7 मैचों की 14 इनिंग में 29 विकेट
नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) - 6 मैचों की 11 इनिंग में 24 विकेट
शमर जोसेफ (वेस्टइंडीज) - 3 मैचों की 6 इनिंग में 22 विकेट
बात करें अगर इस मुकाबले की तो अहमदाबाद के ग्राउंड पर वेस्टइंडीज ने ही टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद उन्होंने 44.1 ओवर में ऑलआउट होने से पहले 162 रन बनाए। टीम के लिए जस्टिन ग्रीव्स ने सबसे बड़ी इनिंग खेली और 48 गेंदों पर 32 रन जोड़े। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट, कुलदीप यादव ने 2 विकेट और वाशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट झटका।
ऐसी है दोनों टीमें
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
Also Read: LIVE Cricket Scoreवेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): तेजनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाज़े, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज़ (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, जोहान लेने, जायडेन सील्स।
You may also like
मिथुन राशि वाले सावधान! 3 अक्टूबर को ये अप्रत्याशित सफलता बदल देगी आपकी किस्मत
मुंबई: पवई में अवैध रूप से रह रही 9 विदेशी महिलाओं पर कार्रवाई, डिपोर्टेशन की प्रक्रिया शुरू
ननकाना साहिब यात्रा के लिए सिख जत्थों को मिली हरी झंडी, कांग्रेस ने जताया आभार
कर्क वालों के लिए 3 अक्टूबर का दिन लाएगा पैसों की बारिश या मुसीबत?
किन लोगों को रोज 1 इलाइची जरूर` खानी चाहिए? डाइटीशियन ने बताए हर दिन Elaichi खाने के फायदे