हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) दूसरी पारी के दौरान ज्यादातर समय मैदान से नदारद दिखे। मैच के बाद भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल (Morne Morkel) ने इसे लेकर खुलासा किया कि दोनों खिलाड़ी ऐंठन के कारण मैदान से बाहर चले गए थे और बताया कि अभिषेक ठीक हैं, लेकिन रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले एशिया कप फाइनल से पहले शनिवार को हार्दिक की फिटनेस का आकलन किया जाएगा।
मोर्केल ने कहा, हार्दिक, मुझे पता है कि हम आज रात और कल सुबह स्थिति का आकलन करेंगे और फिर कोई फ़ैसला लेंगे। अभिषेक ठीक हैं। दोनों ही खिलाड़ी सिर्फ ऐंठन की परेशानी से झूझ रहे थे। बता दें कि पांड्या ने भारत के लिए पारी का पहला ओवर डाला था और इसके बाद मैदान से बाहर चले गए थे, वहीं अभिषेक 9.2 ओवर के खेल के बाद मैदान से बाहर गए थे।
भारत के लिए अभिषेक ने 31 गेंदों में 61 रन की पारी खेली औऱ टॉप स्कोरर रहे, लेकिन वह सुपर ओवर के दौरान बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार की जोड़ी मुकाबला जिताने मैदान पर उतरी।
मोर्केल ने यह भी पुष्टि है कि श्रीलंका के खिलाफ सुपर ओवर के कारण मुकाबला देरी से खत्म होने के कारण फाइनल से पहले शनिवार को भारतीय टीम ट्रेनिंग नहीं करेगी। बता दें कि पहले स्थानीय समय के अनुसार शाम 6 से 9 बजे तक आईसीसी अकेडमी में भारतीय टीम का प्रैक्टिस सेशन तय था।
Also Read: LIVE Cricket Scoreमोर्केल ने फ़ाइनल के लिए भारत की तैयारी के बारे में कहा, लड़कों के लिए सबसे ज़रूरी है आराम करना। वे पहले से ही बर्फ़ सेंक रहे हैं और मैच के तुरंत बाद ही उनकी रिकवरी शुरू हो गई। रिकवरी का सबसे अच्छा तरीका है सोना और आराम करना। तो उम्मीद है कि आज रात वे सभी अच्छी नींद ले पाएंगे।
You may also like
मप्रः राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद की सेंट्रल जोन कार्यशाला सोमवार को भोपाल में
बिहार चुनाव: कांग्रेस की 'वोट चोरी' पिच को 'घुसपैठ' के बारे में बताकर काउंटर करेगी बीजेपी
VLF Mobster 135 या TVS Ntorq 125...जानिए राइडर्स के लिए कौन बेहतर? खरीदने से पहले जानें संभावित कीमत और फीचर्स
TV इंडस्ट्री में मातम! 'वीर हनुमान' एक्टर वीर शर्मा और उनके भाई की मौत, आग में दम घुटने से बच्चों ने गंवाई जान
मछुआरों की आय दोगुनी करने की दिशा में कदम, बिहार सरकार ने शुरू की “नाव एवं जाल पैकेज वितरण योजना”