
पाकिस्तान और साउथअफ्रीका के बीच गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में पहलाटेस्ट मैच खेला जा रहा है और पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने 5 विकेट खोकर 313 रन बना लिए। पहले दिन पाकिस्तान के बल्लेबाजों का बोलबाला तो देखने को मिला ही लेकिन साथ ही कमेंट्री में भीएक मज़ेदार वाकया देखने को मिला जब साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ और कमेंटेटर शॉन पोलक ने ऑन-एयर कमेंट्री के दौरान एक बड़ी गलती कर दी।
पोलक कमेंट्री के दौरानपाकिस्तान के कप्तान शान मसूद को भारत का कप्तान कह बैठे। इस चूक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिस पर क्रिकेट फैंसने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएंदीं। दरअसल, पोलक येबता रहे थे कि कैसे लाहौर की भीड़ बाबर आज़म को मैदान पर देखना चाहती थी, लेकिन इसी बीच उन्होंने गलती से कहा, मुझे नहीं लगता कि वोबाबर को लाने के लिए भारत के कप्तान शान मसूद को आउट करना चाहेंगे।
इस वाक्य ने ना सिर्फ़ कमेंट्री बॉक्स में हल्का-फुल्का माहौल बना दिया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी मीम्स और चुटकुले शुरू हो गए। गौरतलब है कि बाबर आज़म को हाल ही में एशिया कप 2025 की टीम से बाहर रखा गया था, लेकिन टेस्ट टीम में उनकी वापसी को लेकर लाहौर की भीड़ काफी उत्साहित थी। जब शान मसूद और इमाम-उल-हक की साझेदारी चल रही थी, तभी भी स्टेडियम में बाबर बाबर के नारे गूंजते रहे। जैसे ही मसूद 76 रन बनाकर आउट हुए, स्टेडियम में उत्साह चरम पर था क्योंकि अगली बारी बाबर की थी।
pic.twitter.com/ReELgeLpsm
mdash; Hassss (@hssa_56) October 12, 2025बाबर ने क्रीज़ पर आते ही कुछ शानदार शॉट्स खेले और इमाम के साथ 36 रन की साझेदारी की। हालांकि, इमाम अपने शतक से चूक गए और 93 रन पर शॉर्ट लेग पर कैच दे बैठे। इसके बाद सऊद शकील पहली ही गेंद पर आउट हो गए, जिससे पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई। पारी को और झटका तब लगा जब लंच के बाद साइमन हार्मर ने बाबर आज़म को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। बाबर के आउट होते ही पाकिस्तान का स्कोर 199/2 से गिरकर 199/5 हो गया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreहालांकि, बाद में मोहम्मद रिज़वान और सलमान अली आगा ने पारी को संभालते हुए विकेट नहीं गिरने दिए और अपने-अपने अर्द्धशतक लगाकर अपनी टीम को मज़बूत स्थिति तक पहुंचाया। अब दूसरे दिन इन दोनों पर ही पाकिस्तान को 400 के पार पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी।
You may also like
श्रीराम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : गोविंद देव गिरि
भारत में मध्यस्थता संबंधी न्यायशास्त्र को अंतरराष्ट्रीय सर्वोत्तम प्रथाओं के अनुरूप बनाने की आवश्यकता: न्यायमूर्ति महेश्वरी
बिहार चुनाव : भाजपा उम्मीदवारों के नामों पर मुहर, पहली लिस्ट आज होगी जारी
स्नेह राणा ने हवा में लपका हैरतअंगेज कैच, आस्ट्रेलिया की बल्लेबाज लिचफील्ड भी रह गई हैरान; देखें VIDEO
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोमती नदी के पुनरुद्धार कार्य की समीक्षा की