Prasidh Krishna Record: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने शनिवार, 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे (AUS vs IND 3rd ODI) में सिर्फ एक विकेट लेकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने वो कारनामा कर दिखाया है जो कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी नहीं कर पाए थे।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि ऑस्ट्रेलिया टूर के तीसरे वनडे में प्रसिद्ध कृष्णा ने 7 ओवर गेंदबाज़ी की और 52 रन देकर 1 विकेट चटकाया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाईखिलाड़ी नाथन एलिस का विकेट झटका जो कि 19 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ अब प्रसिद्ध कृष्णा भारत के लिए ODI फॉर्मेट में शुरुआती 8 मैचों के बाद सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं।
उन्होंने 19 विकेट लेकर ये कारनामा किया और अजीत अगरकर के महारिकॉर्ड की बराबरी की। जान लें कि इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में उन्होंने जसप्रीत बुमराह और रविंद्र अश्विन जैसे दिग्गजों को पछाड़ा है जो कि अपने शुरुआती 8 वनडे मैचों के बाद अजीत अगरकर के रिकॉर्ड के करीब भी नहीं पहुंच पाए थे।
पहले 8 वनडे के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट
19 विकेट - अजीत अगरकर और प्रसिद्ध कृष्णा 17 विकेट - जसप्रीत बुमराह 16 विकेट - रविचंद्रन अश्विन और हर्षित राणा
बात करें अगर इस मुकाबले की तो सिडनी के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद उन्होंने 46.4 ओवर में ऑलआउट होने से पहले 236 रन जोड़े। यानी यहां से टीम इंडिया को सिडनी वनडे जीतने के लिए 50 ओवर में 237 रन बनाने होंगे।
टीमें इस प्रकार हैं
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग XI): मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कॉनली, मिचेल ओवेन, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।
Also Read: LIVE Cricket Scoreभारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा, शुभमन गिल(कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल(विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
You may also like

अरुण अमित तिग्गा को मिला बेस्ट पीएचडी अवार्ड

एसपी उत्तरी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, दिए सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश

'वॉयस थ्रू द लेंस' प्रतियोगिता में ब्रह्मपुत्र की कहानियों की हुई प्रदर्शनी, संगीता मेधी की फिल्म सर्वश्रेष्ठ चुनी गई

झाड़फूंक के चक्कर में अधेड़ की हत्या, दो हत्यारोपित गिरफ्तार

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अवधारणा का पर्याय बना मनासा का सांदीपनि विद्यालय





