
Jamie Smith Catch: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला (ENG vs SA 1st ODI) हेडिंग्ले, लीड्स में खेला गया था जहां मेजबान टीम के युवा खिलाड़ी जेमी स्मिथ (Jamie Smith) ने साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर एडेन मार्कराम (Aiden Markram) का एक बेहद ही बवाल कैच पकड़ा। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर इस कैच का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
जेमी स्मिथ का ये कैच साउथ अफ्रीका की इनिंग के 19वें ओवर में देखने को मिला। इंग्लैंड के लिए ये ओवर आदिल राशिद करने आए थे जिसकी पहली ही गेंद पर साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने ड्राइव करते हुए गेंद को कवर की तरफ मारा।
इंग्लैंड के लिए इस पॉजिशन पर जेमी स्मिथ तैनात थे, जिन्होंने गेंद को अपनी तरफ तेजी से आता देख गज़ब की फुर्ती दिखाई औऱ दाएं तरफ छलांग लगाकर एक हाथ से गेंद को लपक लिया। जेमी का ये कैच इतना शानदार था कि इसे देखकर एडेन मार्कराम भी पूरी तरह हैरान रह गए और पूरी तरह दंग नज़र आए।
इंग्लैंड क्रिकेट ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस कैच का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। ये भी जान लीजिए कि इस मुकाबले में जेमी स्मिथ ने सिर्फ ये कमाल का कैच ही नहीं पकड़ा, बल्कि इंग्लैंड के लिए ओपनिंग करते हुए 48 गेंदों पर 10 चौके ठोकते हुए 54 रनों की पारी भी खेली।
That is some catch from Jamie Smith! pic.twitter.com/qRCQgYHImp
mdash; England Cricket (@englandcricket) September 2, 2025बात करें अगर इस मुकाबले के नतीजे की तो लीड्स के मैदान पर मेहमान टीम साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद उन्होंने केशव महाराज (4 विकेट), वियान मुल्डर (3 विकेट), लुंगी एनगिडी (1 विकेट), और नंद्रे बर्गर (1 विकेट) की कमाल की गेंदबाज़ी के दम पर इंग्लैंड को 24.3 ओवर में 131 रनों के स्कोर पर ऑलआउट किया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइसके जवाब में साउथ अफ्रीका के लिए एडेन मार्कराम ने 55 गेंदों पर 13 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 86 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके दम पर उनकी टीम ने महज़ 20.5 ओवर में 132 रनों का लक्ष्य हासिल करके 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इसी के साथ उन्होंने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है।
You may also like
“श्रीरामचरितमानस : राजस्थानी काव्य अनुवाद” और “रागरसरंग कुंडलिया” पुस्तकों का लोकार्पण
दुनिया` में नाई होते ही नहीं हैं बाल कटवाने गए शख्स ने ऐसा क्यों बोला?
Maruti Victoris को आते ही मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, डाल दिए ये धांसू सेफ्टी फीचर्स
`90` प्रतिशत शराब पीने वाले भी नही जानते हैंगओवर का कारण पीने वालों को होना चाहिए पता
हिसार : कैमरी व घिराय के पास ड्रेन फिर टूटी, सैकड़ों एकड़ में जलभराव