
एशिया कप 2025 के बाद आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। पाकिस्तान का युवा खिलाड़ी, जो टूर्नामेंट में लगातार शून्य पर सवार था और बल्ले से उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा, अचानक सुर्खियों में छा गया है। इस खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी के दम पर भारत के स्टार आलराउंडर हार्दिक पंड्या को पीछे छोड़कर नंबर-1 की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है। यह बदलाव फैंस और एक्सपर्ट्स दोनों के लिए हैरानी का सबब बना हुआ है।
एशिया कप 2025 फाइनल में पाकिस्तान की हार के बावजूद टीम के युवा खिलाड़ी सैम अयूब के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। आईसीसी की ताज़ा टी20 आलराउंडर रैंकिंग में 23 साल के इस खिलाड़ी ने भारत के स्टार आलराउंडर हार्दिक पंड्या को पछाड़कर नंबर-1 आलराउंडर का ताज हासिल कर लिया।
सैम अयूब का बैटिंग रिकॉर्ड टूर्नामेंट में बेहद खराब रहा। सात मैचों में उन्होंने सिर्फ 37 रन बनाए और चार बार खाता भी नहीं खोल पाए। लेकिन उनकी गेंदबाज़ी टीम के लिए बड़ी ताकत बनी। अयूब ने सात मैचों में 8 विकेट लिए और किफायती गेंदबाज़ी करते हुए विपक्षी बल्लेबाज़ों को परेशान किया।
दूसरी ओर, भारत के हार्दिक पंड्या एशिया कप में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने छह मैचों में सिर्फ 48 रन बनाए और गेंद से चार विकेट हासिल किए। चोट की वजह से वे फाइनल से भी बाहर हो गए, जिसका असर अब उनकी रैंकिंग पर साफ दिखाई दिया। आईसीसी की ताजा रैंकिंग के मुताबिक सैम अयूब 241 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि पंड्या 233 पॉइंट्स लेकर दूसरे नंबर पर खिसक गए।
अन्य आलराउंडर्स की बात करें तो अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और जिम्बाब्वे के सिकंदर रज़ा टॉप-5 में मौजूद हैं। वहीं भारत के अक्षर पटेल एक पायदान चढ़कर 10वें नंबर पर आ गए हैं। गेंदबाज़ी रैंकिंग में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है। भारत के कुलदीप यादव 17 विकेट लेकर 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी भी 13वें पायदान पर काबिज हो गए।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइस बीच बल्लेबाज़ी रैंकिंग में भारत के यूवा स्टार अभिषेक शर्मा ने अपना दबदबा कायम रखा है। वह 926 पॉइंट्स के साथ टी20 बल्लेबाज़ों की सूची में नंबर-1 पोजीशन पर कायम हैं।
You may also like
मजेदार जोक्स: अगर मैं खो जाऊँ तो तुम क्या करोगे?
Indian Army Recruitment 2025: डीजी ईएमई ग्रुप सी पदों पर निकली भर्ती, इतने पदों के लिए करें आवेदन
अलका तिवारी ने राज्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार ग्रहण किया
रामपुर में सुहागरात पर दूल्हे की अजीब हरकत, परिवार में मच गया हड़कंप
मजेदार जोक्स: मम्मी, मुझे पैसे चाहिए