Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad Dream11 Prediction, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 51वां मुकाबला शुक्रवार, 02 मई को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 07:30 PM से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप शुभमन गिल को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो जो कि IPL 2025 में गज़ब की फॉर्म में दिखे और टूर्नामेंट में गुजरात टाइटंस के लिए अब तक 9 मैच खेलते हुए 48.62 की औसत से 389 रन बना चुके हैं। गौरतलब है कि शुभमन गिल के पास 154 टी20 मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने 6 सेंचुरी और 30 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए 129 विकेट चटकाए हैं। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि मौजूदा सीजन में पिछली बार जब इन दोनों टीमों की टक्कर हुई थी तब शुभमन गिल ने 43 बॉल पर 9 चौके जड़ते हुए नाबाद 61 रनों की पारी खेली थी। यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप साईं सुदर्शन या जोस बटलर को चुन सकते हो।
GT vs SRH Dream11 Team
विकेटकीपर - जोस बटलर (उपकप्तान), हेनरिक क्लासेन बल्लेबाज - ट्रेविस हेड, शुभमन गिल (कप्तान), साईं सुदर्शन ऑलराउंडर - कामिन्दु मेंडिस, अभिषेक शर्मा गेंदबाज़ - पैट कमिंस, हर्षल पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
You may also like
Historic First: Indian Air Force Conducts Night Fighter Jet Landings on Ganga Expressway
Rajasthan: सीएम भजनलाल ने इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के दे दिए हैं निर्देश
ब्राज़ील के पूर्व मिडफील्डर डूडू ने क्रुज़ेरो क्लब छोड़ा, वापसी के 4 महीने बाद ही टूटा साथ
58 और 5 साल के इन बॉलीवुड सितारों ने अब तक नहीं की शादी, तीसरे का नाम है बेहद चौंकाने वाला 〥
Delhi-NCR Weather Update: Temperature Drops After Torrential Rain, Cloudy Skies and Thunderstorms Expected for Next 6 Days