
मैदान पर आक्रामक अंदाज़ के लिए मशहूर हार्दिक और क्रुणाल पंड्या का असली रूप उनके निजी जीवन में देखने को भी मिला है। दोनों भाइयों ने अपने बचपन के कोच जितेंद्र सिंह और उनके परिवार की मदद में अब तक लाखों रुपये खर्च किए हैं। चाहे बहनों की शादियां हों या परिवार की परेशानी, पंड्या ब्रदर्स ने हमेशा आगे बढ़कर हाथ बढ़ाया है।
भारतीय क्रिकेट के स्टार ऑलराउंडर्स हार्दिक पंड्या और उनके भाई क्रुणाल पंड्या ने मैदान पर जितनी पहचान बनाई है, उतनी ही मिसाल उन्होंने अपनी दरियादिली से भी पेश की है। उनके बचपन के कोच जितेंद्र सिंह ने खुलासा किया है कि दोनों भाइयों ने अब तक उनके परिवार की मदद में करीब 70-80 लाख रुपये खर्च किए हैं और कई कीमती तोहफे भी दिए हैं।
जितेंद्र सिंह ने टाइम्स ऑफ़ इण्डिया से बातचीत में बताया कि साल 2018 में जब उनकी पहली बहन की शादी थी तो हार्दिक और क्रुणाल ने पूरी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली। इसके बाद फरवरी 2024 में दूसरी बहन की शादी के लिए दोनों भाइयों ने 20 लाख रुपये कार और अन्य तोहफों के लिए दिए। उन्होंने कहा कि पंड्या ब्रदर्स ने हमेशा सुनिश्चित किया कि उनके परिवार की खुशियों में कोई कमी न रहे।
इतना ही नहीं, कोच ने यह भी बताया कि जब उनकी मां गंभीर रूप से बीमार पड़ीं तो हार्दिक ने कहा था, मेरे पास जितना पैसा है सब ले लो और मां का इलाज करवाओ। इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया दौरे(2015-16 ) के बाद हार्दिक ने उन्हें एक कार भी गिफ्ट की थी। मुंबई इंडियंस की 2017 और 2019 की आईपीएल जीत के बाद भी उन्होंने आर्थिक मदद दी। वहीं, क्रुणाल ने 2025 में आरसीबी की जीत के बाद 18 लाख रुपये की कार गिफ्ट की। ऐसे में यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि पंड्या ब्रदर्स का दिल वाकई में बड़ा है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreगौरतलब है कि हार्दिक पंड्या अब एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। उन्होंने हाल ही में आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने 224 रन बनाए और 14 विकेट चटकाए थे। अब वह अपने उसी फॉर्म को एशिया कप में भी बरकरार रखना चाहेंगे।
You may also like
Shardiya Navratri 2025 : बस जपना शुरू कर दें मां दुर्गा के ये 108 नाम, हर मुराद होगी पूरी
Pitru Paksha 2025: पितरों के प्रसन्न होने पर मिलते हैं आपकों भी ये संकेत, तो फिर समझ जाएं की होने वाला हैं कुछ...
एशिया कप : कैसी है शेख जायद स्टेडियम की पिच? टी20 फॉर्मेट में कैसा रिकॉर्ड?
बिग बॉस 19 की तान्या मित्तल का सवाल सुनकर यूज़र्स ने किया ट्रोल, जानें क्या था मामला!
Health Guide: दांत ब्रश करने के तुरंत बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए? जानें यहाँ