23 अगस्त, 2025 को लॉर्ड्स में द हंड्रेड 2025 के 26वें मैच में लंदन स्पिरिट ने शानदार खेल दिखाते हुए सदर्न ब्रेव को 47 रनों से हरा दिया।लंदन स्पिरिट के कप्तान केन विलियमसन ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई। विलयमसन ने द हंड्रेडमें अपना पहला अर्धशतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाने में योगदान दिया।
विलियमसन ने अपनी पारी के दौरान इंग्लैंड के इंटरनेशनल गेंदबाजों की जमकर कुटाई की जिसमें जोफ्रा आर्चर और रीस टोप्ली जैसे गेंदबाज शामिल रहे। विलियमसन ने आउट होने से पहले 28 गेंदों में 53 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी शामिल रहे। उनकी इस पारी के चलते लंदन स्पिरिट ने 100 गेंदों में 186रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
विलियमसन के अलावा लंदन स्पिरिट के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और जेमी स्मिथ ने भी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। वॉर्नर ने 25 और जेमी स्मिथ ने 44 रन बनाए जिसके चलते स्पिरिट की टीम 186 तक पहुंच पाई।187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, सदर्न ब्रेव की शुरुआत लड़खड़ा गई, जेम्स विंस (4) और ल्यूस डू प्लॉय (7) सस्ते में आउट हो गए।
Kane. Williamson. #TheHundred | #RoadToTheEliminator pic.twitter.com/IlAILQgZ6L
mdash; The Hundred (@thehundred) August 23, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreइसके बाद जेसन रॉय (23 गेंदों पर 37) और जेम्स कोल्स (10 गेंदों पर 18) ने पारी को संभालने की कोशिश की मगर उनके जल्दी-जल्दी आउट होने से ब्रेव मैच से बाहर हो गए। लॉरी इवांस ने 21 गेंदों पर चार छक्कों की मदद से 37 रनों की तेज़ पारी खेली, लेकिन निचले क्रम से उन्हें सहयोग नहीं मिला। ब्रेव की टीम 111/4 से 92 गेंदों में 139 रन पर ऑल आउट हो गई। रिचर्ड ग्लीसन (3/30) और लियाम डॉसन (3/23) ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि जेमी ओवरटन ने 2/35 रन देकर योगदान दिया।
You may also like
Motorola Razr 60 Review: कितना दमदार है ये स्टाइलिश फोल्डेबल स्मार्टफोन?
धमतरी : कडुभात के पूर्व, करेला बिका 60 से 80 रुपये किलो
धमतरी : बुजुर्ग प्रेमी ने प्रेमिका की चाकू मारकर की हत्या, आरोपित गिरफ्तार
नवा रायपुर में नौ मंजिला हरित भवन होगा पॉवर कंपनी का मुख्यालय
सिगरेट या गुटका छुड़वा देगा रसोई का यह एक मसाला, एक्सपर्ट नेˈ कहा तंबाकू लेने की इच्छा ही नहीं होगी