Top 5 Bowlers With Most Wickets in ICC Womens World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर को नवी मुंबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। आइए जानते हैं आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में
दीप्ति शर्मा
भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा 2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर रहीं। दीप्तिन ने 9 पारियों में 22 विकेट हासिल किए , जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 39 रन देकर 5 विकेट हासिल किए और यह कमाल उन्होंने फाइनल मुकाबले में किया।
दीप्ति महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में 5 विकेट लेने वाली इतिहास की दूसरी खिलाड़ी बनीं। वह एक महिला वनडे वर्ल्ड कप एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर रहीं।
एनाबेल सदरलैंड
ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज एनाबेल सदरलैंड ने टूर्नामेंट में 7 मैच में 17 विकेट हासिल किए। इस दौरान सदरलैंड का बेस्ट प्रदर्शन 40 रन देकर 5 विकेट रहा। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।
सोफी एक्लेस्टोन
इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 7 मैच में 16 विकेट हासिल किए, जिसमें 17 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी।
श्री चरणी
भारत की युवा स्पिनर श्री चरणी ने टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। चरणी ने 9 पारियों में 14 विकेट अपने खाते में डाले, जिसमे 41 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा।
एलाना किंग
Also Read: LIVE Cricket Scoreऑस्ट्रेलिया की स्पिनर एलाना किंग ने 7 मैच में 13 विकेट हासिल किए। इस दौरान किंग का बेस्ट प्रदर्शन 18 रन देकर 7 विकेट रहा। यह इस एडिशन में किसी भी गेंदबाज द्वारा किया गया बेस्ट प्रदर्शन भी रहा।
You may also like

बिहार चुनाव 2025 : बड़ी पार्टियों के बीच क्या TTP, JJP, VVIP, IIP जैसी नयी पार्टियों की 'बोहनी' हो पाएगी ?

महाराष्ट्र में कब होंगे निकाय चुनाव, आज चुनाव आयोग करने जा रहा है प्रेस कॉन्फ्रेंस

जेएनयू्एसयू चुनाव में किसके सर सजेगा ताज...किसे मिलेगी हार, प्रेसिडेंट सहित कई पोस्टों के लिए मतदान जारी

ट्रंप की धमकी के बाद ज़ोहरान ममदानी बोले- डर गए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति

NSP Scholarship Scheme 2025 : आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, जल्दी करें रजिस्ट्रेशन





