अगली ख़बर
Newszop

पाकिस्तान की यह गेंदबाज मना रही थी विकेट की खुशी! फील्डर ने लट्टू कैच टपकाकर तोड़ दिया दिल, रिएक्शन हुआ वायरल

Send Push

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच वनडे महिला वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में एक ऐसा मजेदार लम्हा देखने को मिला जो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। इंग्लैंड की पारी के दौरान पाकिस्तान की स्पिन गेंदबाज रमीन शमीम को लगा कि उन्हें विकेट मिल गया है, लेकिन अगले ही पल हुआ कुछ ऐसा कि उनके चहले का रिएक्शन ही बदल गया।

बुधवार, 15 अक्टूबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 16वें मुकाबले में पाकिस्तान की ऑफ स्पिन गेंदबाज रमीन शमीम और मुनीबा अली के बीच एक दिलचस्प पल देखने को मिला। हुआ यूं कि रमीन की गेंद पर इंग्लैंड की बल्लेबाज़ एलिस कैप्सी ने लेग साइड की तरफ एक सीधा कैच खेला, जो आसान नजर आ रहा था। मुनीबा अली भी बिल्कुल तैयार दिखीं और सबको लगा कि अब विकेट पक्का है।

रमीन शमीम ने भी बिना देर किए जश्न मनाना शुरू कर दिया, चेहरे पर मुस्कान, हवा में उठे हाथ और पूरी खुशी के साथ वह विकेट सेलिब्रेट करने लगीं। लेकिन तभी सब कुछ बदल गया, क्योंकि मुनीबा अली ने वो सीधा सा कैच टपका दिया। गेंद हाथ से फिसलते ही रमीन के चेहरे की खुशी पलभर में गायब हो गई। कैमरे ने रमीन की उस मजेदार प्रतिक्रिया को कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर यह क्लिप वायरल हो गई।

हालांकि इस जीवनदान का फायदा एलिस कैप्सी उठा नहीं सकीं। कुछ देर बाद रमीन शमीम ने ही उन्हें 16 रन पर लेग बिफोर आउट कर उनका विकेट झटक लिया।

VIDEO:

 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by CricGreen92

मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाज़ी का मौका दिया। गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शुरुआती 25 ओवर में ही इंग्लैंड के 7 विकेट 79 रन पर गिरा दिए। फातिमा सना ने 5 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि सादिया इकबाल ने 2 और डायना बेग ने 1 विकेट हासिल किया। फिलहाल मुकाबला बारिश के चलते रुका हुआ है

प्लेइंग इलेवन इस मैच के लिए

इंग्लैंड: एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिसा कैप्सी, चार्ली डीन, सारा ग्लेन, लिन्से स्मिथ, एमिली अर्लोट।

पाकिस्तान: मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन, आलिया रियाज़, नतालिया परवेज़, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज़ (विकेटकीपर), रमीन शमीम, डायना बेग, सादिया इकबाल, नाशरा संधू।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें