अगली ख़बर
Newszop

ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा, Renuka Singh Thakur ने करिश्माई बॉल से उड़ाए Sophie Devine के डंडे; देखें VIDEO

Send Push

Renuka Singh Video: भारतीय टीम की स्टार तेज गेंदबाज़ रेणुका सिंह ठाकुर (Renuka Singh) ने गुरुवार, 23 अक्टूबर को आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) के मुकाबले में न्यूजीलैंड की कैप्टन सोफी डिवाइन (Sophie Devine) को एक शानदार इनस्विंगर से क्लीन बोल्ड किया। गौरतलब है कि इस रेणुका की इस बॉल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

दरअसल, ये नज़ारा न्यूजीलैंड की इनिंग के 12वें ओवर में देखने को मिला। सोफी डिवाइन जॉर्जिया प्लिमर के आउट होने के बाद मैदान आईं थी और अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहीं थी। इसी बीच टीम इंडिया की कैप्टन हरमनप्रीत कौर ने रेणुका सिंह ठाकुर को एक और ओवर दिया जिसकी तीसरी गेंद पर रेणुका ने ऑफ स्टंप के बाहर से गेंद को पिच करवाकर करिश्माई इनस्विंग डिलीवर की।

खास बात ये है कि यहां रेणुका का बॉल पिच से टकराने के बाद सोफी की तरफ ऐसे अंदर आया कि ये दिग्गज खिलाड़ी गेंद को अपने बैट से मारने में पूरी तरह चूक गई और क्लीन बोल्ड हो बैठीं। स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से सोफी के विकेट का वीडियो साझा किया है जिसमें आप देख सकते हैं कि वो आउट होने के बाद पूरी तरह हैरान रह जाती हैं और उनका मुंह भी खुला का खुला रह जाता है।

बता दें कि रेणुका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में सिर्फ डिवाइन को ही आउट नहीं किया, बल्कि टीम की ओपनर बैटर जॉर्जिया प्लिमर का भी विकेट झटका। इस मैच में उन्होंने 6 ओवर गेंदबाज़ी की और 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

बात करें अगर इस मुकाबले की तो नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद भारत ने प्रतिका रावल (122 रन), स्मृति मंधाना (109 रन), और जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 76 रन) की पारियों के दम पर 49 ओवर में 340 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

ये एक बारिश बाधित मैच था जिस वज़ह से न्यूजीलैंड को DLS विधि से 44 ओवर में 325 रन बनाने का लक्ष्य मिला जिसका पीछा करते हुए कीवी टीम 8 विकेट खोकर 271 रन ही जोड़ पाई और इस तरह टीम इंडिया ने ये मुकाबला 53 रनों से जीतकर अपने नाम किया। इसी के साथ उन्होंने सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें