के 67वें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स का सामना रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। यह दोनों टीमों का आखिरी मुकाबला है और दोनों ही टीमें लीग चरण को जीत के साथ खत्म करना चाहेंगी। जीटी और सीएसके इस टूर्नामेंट में पहली बार भिड़ेंगी।
फिलहाल टेबल टॉपर हैं और वह पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। उसके 9 जीत और 4 हार के साथ कुल 18 अंक है। उसका नेट रन रेट +0.602 है। वह प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स 3 जीत और 10 हार के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे है। उसका नेट रन रेट -1.030 रहा।
चेन्नई सुपर किंग्स इस साल खराब दौर से गुजरी है और प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना सकी है। लीग स्टेज के दौरान कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इससे टीम पर असर पड़ा।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में आईपीएल के आंकड़े और रिकॉर्डमैच खेले गए | 42 |
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत | 20 |
चेज करते हुए जीत | 21 |
नो रिजल्ट | 00 |
मैच टाई | 01 |
पहली पारी का औसत स्कोर | 176 |
हाईएस्ट टीम टोटल | 243 |
सफलतापूर्वक हाईएस्ट चेज टोटल | 205 |
आईपीएल 2025 में शिवम दुबे और राशिद खान दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। अब आगामी मैच में दुबे का सामना राशिद खान से होगा। आईपीएल में शिवम दुबे ने अफगान स्पिनर के खिलाफ 18 गेंद पर 28 की औसत और 155.56 के स्ट्राइक रेट से 28 रन बनाए हैं और सिर्फ एक बार आउट हुए हैं।
शुभमन गिल बनाम खलील अहमदशुभमन गिल का यह सीजन काफी शानदार रहा है। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी के साथ-साथ बेहतरीन कप्तानी करते हुए टीम को प्लेऑफ में पहुंचा दिया है। अब सीएसके के खिलाफ मैच में उनका सामना खलील अहमद से होगा। अहमद खिलाफ उन्होंने 29 गेंदों पर 22 की औसत और 151 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 44 रन बनाए हैं और दो बार आउट हुए हैं।
You may also like
देश से प्रेम करने वाला शख्स कभी भी विदेश मंत्री को गद्दार नहीं कहेगा : गिरिराज सिंह
बिहार में जन सुराज की सक्रियता से अन्य दलों के निशाने पर आए प्रशांत किशोर, बयानबाजी तेज
भोपाल में होगा 21वां वर्ल्ड रोज़ कंवेन्शन-2028, भारत में पहली बार होगा आयोजन
ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता पर तिरंगामय हुआ भोपाल का नरेला क्षेत्र
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रुप से ईव-वेस्ट जेनरेशन पर कार्ययोजना तैयार करें: मंडलायुक्त