अनुभवी बल्लेबाज व के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आज 12 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। बता दें कि कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की जानकारी को इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है।
दूसरी ओर, के रिटायरमेंट को लेकर पूर्व खिलाड़ी और साथी क्रिकेटर बयान दे रहे हैं। तो वहीं, अब इसी क्रम में नया नाम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का जुड़ा गया है। आइए जानते हैं कोहली के रिटायरमेंट पर शुक्ला ने क्या कहा?
कोहली के टेस्ट संन्यास पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने दिया बड़ा बयानएक मीडिया इंटरव्यू में राजीव शुक्ला ने कहा- देखिए मैं तो समझता हूं की विराट कोहली का जो योगदान है भारतीय क्रिकेट में, उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। हम लोगों को भी अच्छा नहीं लग रहा कि वह टेस्ट क्रिकेट छोड़कर चले गए, लेकिन उनका पर्सनल फैसला था। उन्होंने यह फैसला कुछ सोच समझ के लिया होगा, मैं ये मानता हूं।
बीसीसीआई कभी किसी खिलाड़ी को रिटायरमेंट के लिए नहीं कहती और किसी प्लेयर पर ना कोई दबाव होता है। रिटायरमेंट को लेकर ये प्लेयर का अपना फैसला होता है कि वह कब रिटायरमेंट लेना चाहता और कब नहीं। मैं समझता हूं कि कोहली ने सोच समझकर रिटायरमेंट लिया है, और यह उनकी निजी फैसला है, जिसका हमें सम्मान करना चाहिए। हां, हम उन्हें टेस्ट क्रिकेट में जरूर मिस करेंगे, क्योंकि महान बल्लेबाज हैं।
दिग्गज विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में आपको जानकारी दें, तो उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच में 4 और 15 रन बनाए थे, लेकिन जल्द ही उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया।
गौरतलब है कि कोहली ने खेले गए 123 टेस्ट मैचों में 46.85 की औसत से कुल 9230 रन बनाए हैं। इस दौरान दिग्गज क्रिकेटर के बल्ले से फैंस को 7 दोहरे शतक, 30 शतक और 31 अर्धशतक देखने को मिले।
You may also like
इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस सिस्टम ने भारत की मदद की : लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) वीके चतुर्वेदी
पीएम मोदी के संबोधन पर कांग्रेस नेताओं की मांग, केंद्र सरकार संसद का विशेष सत्र बुलाए
पीएम मोदी ने देश के नए सिद्धांत को आकार दिया : चंद्रबाबू नायडू
क्या युद्ध में देश की मदद के लिए दिए गए दान पर मिलता है कर छूट का लाभ?
आईपीएल 2025 फिर से शुरू होगा 17 मई से, 6 स्थानों पर खेले जाएंगे 17 मुकाबले