आज यानी 24 अप्रैल को का बेहतरीन मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था। इस मैच को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 11 रन से अपने नाम किया। आरसीबी की ओर से सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंद पर 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 70 रन की तूफानी पारी खेली। विराट कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान राजस्थान रॉयल्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। विराट कोहली के अलावा देवदत्त पड्डिकल ने भी कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 50 रन का योगदान दिया।
देवदत्त पड्डिकल ने अपनी इस पारी के दौरान चार चौके और 3 छक्के जड़े। सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने 26 रन की पारी खेली जबकि टिम डेविड ने 23 रन का योगदान दिया। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और एक रन बनाकर आउट हो गए। जितेश शर्मा ने 20* रन की पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स की ओर से बेहतरीन तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने चार ओवर में 45 रन देकर दो विकेट झटके।
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने किया निराशाजनक प्रदर्शनलक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत काफी अच्छी हुई थी। यशस्वी जायसवाल ने 49 रन की तूफानी पारी खेली। युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 16 रन का योगदान दिया जबकि कप्तान रियान पराग ने 22 रन बनाए। नीतीश राणा ने 28 रन का योगदान दिया। ध्रुव जुरैल ने 47 रन की पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।
राजस्थान रॉयल्स को यह मैच जीतने के लिए अंतिम दो ओवर में 18 रन की जरूरत थी लेकिन जोश हेजलवुड ने धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। अनुभवी तेज गेंदबाज ने चार ओवर में 33 रन देकर चार विकेट झटके। यही नहीं क्रुणाल पांड्या ने दो विकेट अपने नाम किए।
https://twitter.com/Rolex8170/status/1915466817125896277